19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के स्लीपर सेल को तलाशने में जुटी पुलिस

योजना : विधानसभा चुनाव की सुरक्षा का ब्ल्यू प्रिंट तैयार जिले में बढ़ी आपराधिक घटनाओं से परेशान नालंदा पुलिस एक नया अभियान शुरू की है. अपने इस नये अभियान में विधान सभा चुनाव से संबंधित तैयारी के साथ-साथ अपराधियों के स्लीपर सेल को भी तलाशने पर बल दे रही है. अपने ब्ल्यू प्रिंट में नालंदा […]

योजना : विधानसभा चुनाव की सुरक्षा का ब्ल्यू प्रिंट तैयार
जिले में बढ़ी आपराधिक घटनाओं से परेशान नालंदा पुलिस एक नया अभियान शुरू की है. अपने इस नये अभियान में विधान सभा चुनाव से संबंधित तैयारी के साथ-साथ अपराधियों के स्लीपर सेल को भी तलाशने पर बल दे रही है.
अपने ब्ल्यू प्रिंट में नालंदा जिले से सटे पांच जिलों की पुलिस के साथ हरेक माह में एक बैठक करने का भी मन बनाया है.
बिहारशरीफ : खुफिया रिपोर्ट के अनुसार नालंदा जिले में अपराधियों का स्लीपर सेल काम कर रहा है,जो अपराधियों को संरक्षण से लेकर धन तक मुहैया कराने का काम करता है.
ऐसी सूचनाओं के बाद नालंदा पुलिस के कान खड़े हो गये हैं.पुलिस ने अपराधियों के ऐसे स्लीपर सेल की तलाश शुरू कर दी है.
खबर है कि अपराधियों को कवर प्रदान करने वाला यह वांछित तत्व जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों को अपना पनाह स्थली बनाये हुए है.
आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर नालंदा पुलिस द्वारा तैयार किये गये ब्ल्यू प्रिंट में उक्त तैयारियों को प्राथमिकता के आधार पर अंकित किया गया है.
नालंदा जिले के सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्टिग को लेकर पुलिस ने अपने खास खुफिया विंग को तैयार किया है.
पांच जिलों की पुलिस के साथ होगी बैठक :नालंदा जिले के सभी सीमावर्ती थानों की पुलिस के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है.पिछले दिनों 18 जुलाई को राजगीर में एक बैठक संपन्न करायी गयी थी.
पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि गया, जहानाबाद, पटना,गया व शेखपुरा जिले के वैसे थाने जो नालंदा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में आते हैं,वैसे थानों के साथ संबंधित थाने के थानाध्यक्ष बैठक कर इलाके की पूरी जानकारी लेगी.जानकारी का पूरा ब्योरा वरीय पुलिस अधिकारियों को भी देना होगा.
‘‘पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नालंदा पुलिस लगातार जिले के कुल पांच सीमावर्ती जिले की थानों से संपर्क बना रखा है.प्रत्येक माह बैठकें भी की जा रही है.
बैठक के बाद मिले इनपुट से अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार सफलता मिला रही है.खुफिया विंग से मिली तमाम तरह की जानकारी का अध्ययन किया जा रहा है’’
विभाष कुमार,एसटीएफ(अभियान)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें