बिहारशरीफ. ग्रामीण व विद्युतीकरण योजना के तहत जिले में 16 एवं 25 केवी के लगाये गये ट्रांसफॉर्मरों के जल जाने पर उसे बदलने के संबंध में कोई स्पष्ट नीति नहीं है. इस योजना के तहत लगाये गये पुराने ट्रांसफॉर्मर अब जलने पर उसका क्या होगा. इस संबंध में विभाग के अधिकारी कुछ बताने से हिचक […]
बिहारशरीफ. ग्रामीण व विद्युतीकरण योजना के तहत जिले में 16 एवं 25 केवी के लगाये गये ट्रांसफॉर्मरों के जल जाने पर उसे बदलने के संबंध में कोई स्पष्ट नीति नहीं है.
इस योजना के तहत लगाये गये पुराने ट्रांसफॉर्मर अब जलने पर उसका क्या होगा. इस संबंध में विभाग के अधिकारी कुछ बताने से हिचक रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में 16, 25 एवं 63 केवी के ट्रांसफॉर्मरों के जलने की शिकायत मिल रही है. ऐसे ट्रांसफॉर्मर के नहीं बदले जाने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं.
पुराने ट्रांसफॉर्मरों के जलने पर हो परेशानी
ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की शुरुआत में लगाये गये 16 एवं 25 केवी के ट्रांसफॉर्मरों के अब जल जाने पर उसे बदलने में परेशानी हो रही है. ऐसे ट्रांसफॉर्मरों के बदलने के संबंध में अब विभाग के पास न कोई नीति है और न ही निर्देश हैं. विभाग द्वारा हाथ खड़ा कर देने के बाद ग्रामीण पेशोपेश में हैं. ग्रामीणों को अंधेरे में ही गुजारा करना पड़ रहा है.एम की अनुशंसा पर बदले थे 145 ट्रांसफॉर्मर
ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 16 एवं 25 केवी के जले ट्रांसफॉर्मरों को पहली बार सांसद की अनुशंसा पर सांसद मद की राशि से 145 जले ट्रांसफॉर्मरों को बदला गया था. इसके तहत 16 व 25 केवीए की जगह 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे. दूसरी बार एजेंसी के माध्यम से बदला गया
इसके बाद दूसरी बार विभाग द्वारा एजेंसी के माध्यम से ऐसे जले ट्रांसफॉर्मरों को बदला गया. इसके तहत एजेंसी द्वारा जिले के 305 जले ट्रांसफॉर्मरों को बदला गया. उस वक्त तक विभाग के पास जितने ट्रांसफॉर्मरों के जलने की शिकायत मिली थी. उन सब को एजेंसी के माध्यम से विभाग ने बदलवा दिया.