बिहारशरीफ : पवित्र रमजान-उल-मुबारक महीने के बाद ईद एक मजहबी खुशी का त्योहार है. इस ईद-उल-फितर भी कहा जाता है. रमजान का चांद डूबने और ईद की चांद नजर आने पर उसके अगले दिन ईद मनाया जाता है. स्थानीय शाही जमा मसजिद पुल पर के खातिब मो तैय्यद अखलाकी बताते हैं कि चांद के दीदार होने पर ही ईद की तारीख तय होती है.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि शुक्रवार को ईद के चांद का दीदार हो सकता है. ईद के चांद का दीदार होने के अगले दिन ईद मनाया जायेेगा. शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जायेगी. स्थानीय सिंगारघाट मसजिद के इमाम मौलाना मो. एखलाक अहमद मखदुमी बताते हैं ईद भाई चारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है. इसमें सभी लोग आपस में मिल कर खुशियां मनाते हैं और खुदा से सुख-शांति व बरकत की दुआ मांगते हैं.
रमजान के दौरान किये जाने वाले उपवास की समाप्ति की खुशी को लेकर मनाये जाने वाले ईद में बंदे अल्लाह का शुक्रिया अदा भी करते हैं. अल्लाह ने ही बंदों को एक माह तक उपवास रखने की शक्ति दी है. इमाम बताते हैं कि ईद के दौरान बढ़िया खाने के अलावा नये कपड़े भी पहनते हैं और परिवार व दोस्तों के बीच तोहफों का आदान-प्रदान होता है.
ईद की सबसे प्रमुख खाद्य सामग्री सेवई होती है. ईद के दिन मसजिदों में सुबह की प्रार्थना से पहले हर मुसलमान का फर्ज है कि वो दान या भिक्षा दें.
मसजिद व इदगाहों की हो रही सफाई:ईद को लेकर शहर समेत प्रखंडों व कस्बों में स्थित मसजिदों व ईदगाहों की साफ-सफाई का कार्य जोरों पर है. मसजिद व ईदगाहों के आस पास व उसके रास्ते की सफाई की जा रही है.
नमाज के लिए टेंट की वैकल्पिक व्यवस्था:मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हो. इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. बारिश के मौसम को देखते हुए मसजिदों व ईदगाहों की ओर से वैकल्पिक तौर पर टेंट की भी व्यवस्था की जा रही है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:ईद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसके अलावा मसजिद व ईदगाहों के पास सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं. पुलिस की सतर्कता व गश्ती बढ़ा दी गयी है.
जमकर हो रही ईद की खरीदारी:
ईद को लेकर स्थानीय बाजारों में रौनक बढ़ी हुई है. दुकानों पर ईद की खरीदारों करने वालों की भीड़ उमड़ रही है. कपड़े, रेडिमेट दुकानों, जूता-चप्पल, टोपी-कुरता के साथ सेवई खरीदने के लिए लोग दुकानों पर लाइन लगाये हुए हैं. ईद को देखते हुए दुकानों को भी अच्छी तरह सजाया गया है.
लोग अपनी औकात के अनुसार खरीदारी करने में मशगूल हैं.ईद के पांचवें दिन होगा चिरागा मेला:ईद के अवसर पर बिहारशरीफ में प्रसिद्ध चिरागा मेला का आयोजन किया जाता है. यह मेला ईद के पांचवे दिन स्थानीय बड़ी दरगाह के पास आयोजित होता है. इस चिरागा मेला में देश-विदेश के जायरीन शरीक होते हैं. सउदी अरब, दुबई, कतर आदि देशों के अलावा देश के कोने-कोने से जायरीन इस चिरागा मेला में शामिल होते हैं.