31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व ट्रेन ट्रैक किया जाम,वाहनों पर पथराव

आक्रोश. स्कूल के डायरेक्टर के शव पहुंचते ही हिलसा में फूटा लोगों का आक्रोश, सड़क पर उतरे परिजन हिलसा : डीपीएस स्कूल के निदेशक प्रो. देवेंद्र प्रसाद सिन्हा के शव हिलसा पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. नाराज लोगों ने करीब आध घंटे तक रेल व यातायात सेवा बाधित कर दी. […]

आक्रोश. स्कूल के डायरेक्टर के शव पहुंचते ही हिलसा में फूटा लोगों का आक्रोश, सड़क पर उतरे परिजन
हिलसा : डीपीएस स्कूल के निदेशक प्रो. देवेंद्र प्रसाद सिन्हा के शव हिलसा पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. नाराज लोगों ने करीब आध घंटे तक रेल व यातायात सेवा बाधित कर दी. जमकर तोड़-फोड़ की गयी एवं वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
घटना की सूचना पर पहुंचे डीआइजी पटना, डीएम बी कार्तिकेय एवं एसपी डॉ सिद्धार्थ जैन मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को समझाने-बुझाने का भरसक प्रयास किया, मगर नाराज लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं दिखे. नजाकत को समझते हुए जिलाधिकारी बी. कार्तिकेय व एसपी डा. सिद्वार्थ हिलसा स्थित डीपीएस स्कूल में गये और निदेशक के पुत्र व बेटियों से घटना की जानकारी ली.
उन्होंने नाराज लोगों से शांत रहने की बार-बार अपील की, मगर आक्रोशित लोगों ने उनकी एक न सुनी. लोगों ने डीएम व एसपी की गाड़ी को निशाना बनाकर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी जिससे दोनों अधिकारियों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी. मजबूरन पुलिस बलों को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस बलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ – खदेड़ कर पीटना शुरू किया. इस भगदड़ के कारण हिलसा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जगह-जगह पुलिस कैंप कर लोगों को जाम स्थल पर जाने से रोका गया.
इस भगदड़ में दर्जनों लोग जख्मी हो गये. जाम के कारण पटना-इस्लामपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद रहा एवं हिलसा-फतुहा सड़क मार्ग, चिकसौरा-पमहेड़ी सड़क मार्ग को प्रदर्शनकारियों ने बिजली का पोल रखकर जाम कर दिया. पटना के डीआइजी शालीन, डीएम बी.
कार्तिकेय, एसपी डॉ सिद्धार्थ द्वारा काफी मशक्कत किये जाने के बाद निजी विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष व मृतक के परिजनों के बीच वार्ता हुई. इस वार्ता के बाद नालंदा के थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया तथा दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज करने, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद नाराज लोग शांत हुए और जाम हटाने पर राजी हुए.
इस दौरान हिलसा के डीएसपी प्रवेंद्र भारती, विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार, हिलसा के एसडीओ अजीत कुमार सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार, राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, जैनेंद्र कुमार, समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव, अविनाश कुमार, भवानी मुखिया, सत्येंद्र प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अरविंद प्रसाद, मनोज प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
मुख्यालय को डीआइजी की रिपोर्ट का इंतजार
पटना : बिहारशरीफ के निरपुर में दो छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ द्वारा निदेशक की हत्याकांड को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. निदेशक देवेंद्र प्रसाद की पीट-पीट कर हत्या करने में शामिल आठ लोगों के वीडियो फुटेज से पहचान कर ली गयी है.
यह जानकारी एडीजी (विधि-व्यवस्था) सुनील कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल किसी को बख्शा नहीं जायेगा. जांच की कार्रवाई चल रही है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर डीआइजी सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचकर तथ्य की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय डीआइजी की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट मिलने के साथ ही इस आपराधिक मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई तेज कर दी जायेगी. खुद डीजीपी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें