Advertisement
जंगलराज के रास्ते पर फिर चल पड़ा बिहार : विधायक
बिहारशरीफ : नालंदा के लोग दहशत के माहौल से गुजर रहे हैं. पिछले चार दिनों में हुई पांच लोगों की हत्या से दुबारा जंगलराज का दृश्य दिखने लगा है. इस्लामपुर के विधायक राजीव रंजन ने यह बातें कही. वे सोमवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा […]
बिहारशरीफ : नालंदा के लोग दहशत के माहौल से गुजर रहे हैं. पिछले चार दिनों में हुई पांच लोगों की हत्या से दुबारा जंगलराज का दृश्य दिखने लगा है. इस्लामपुर के विधायक राजीव रंजन ने यह बातें कही. वे सोमवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले स्थानीय रामचंद्रपुर में एक महिला व राजगीर मलमास मेला संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह व नीरपुर स्थित डीपीएस स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिंह की हत्या सहित दो स्कूली बच्चों की संदेहास्पद मौत हो चुकी है. विधायक श्री रंजन ने कहा कि जिले में कब, किसकी और कैसे हत्या हो जायेगी, यह कह पाना मुश्किल हो गया है. बावजूद हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सचेत होती तो डीपीएस स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिंह एवं जाने – माने ठेकेदार व नेता अवधेश सिंह आज जीवित होते. विधायक श्री रंजन ने आगे कहा कि विगत चार माह में जिले सहित सूबे में निरंतर हो रही हत्या, अपहरण, लूट एवं डकैती की वारदाते यह अहसास दिला रही है कि बिहार एक बार फिर जंगलराज 2004 के रास्ते पर चल पड़ा है.
उन्होंने कहा कि विगत चार माह में 70 फीसदी रेप केस अधिक हुआ है. जनवरी में 64,फरवरी में 81,मार्च में 88 व अप्रैल में 106 रेप केस हुए हैं. इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष राजू पासवान, नूरसराय के उप प्रमुख कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, लोजपा महानगर के अध्यक्ष छोटे लाल यादव, युवा अध्यक्ष संजीव कुमार पिंटू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement