Advertisement
1529 को मिली नौकरी
नियोजन मेले में 3992 बेरोजगारों ने आजमाये भाग्य बिहारशरीफ : स्थानीय कारगिल बस स्टैंड में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित मेले में सैकड़ों युवकों ने अपनी काबिलियत की बदौलत नौकरियां हासिल की.हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस नियोजन मेले में रोजगार पाने के लिए युवक – युवतियों की काफी […]
नियोजन मेले में 3992 बेरोजगारों ने आजमाये भाग्य
बिहारशरीफ : स्थानीय कारगिल बस स्टैंड में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित मेले में सैकड़ों युवकों ने अपनी काबिलियत की बदौलत नौकरियां हासिल की.हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस नियोजन मेले में रोजगार पाने के लिए युवक – युवतियों की काफी भीड़ देखी गयी.
सुबह दस बजे से ही ऐसे युवक – युवतियां अपने-अपने बायोडाटा सहित शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं जेरोक्स कॉपियों के साथ नियोजन मेले में एक्जाम एवं इंटरव्यू फेस करते देखे गये. मेला की देखरेख कर रहे जिला नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मेला में कुल 31 कंपनियों के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही.
इन कंपनियों के लगे स्टॉलों पर कुल 3992 आवेदन रोजगार के लिए जमा कराये गये. इसमें से कुल 1529 युवक – युवतियों का चयन कर उनकी योग्यता एवं दक्षता के आधार पर उनलोगों को अंतिम रूप से नौकरी के लिए चयनित किया गया.
जिला नियोजन पदाधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि मेले में लगे रेमंड टेलरिंग सेंटर, पटना के स्टॉल पर 66, एजटेक टेक्नोलॉजी, पटना के स्टॉल पर 14, सेफ एक्सप्रेस, पटना द्वारा 30, एल एंड टी, गाजियाबाद द्वारा 77, एसएलवी सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड, पटना द्वारा 103, श्री राम लाइफ इंश्योरेंस , पटना द्वारा 83, कोनार्क सिक्यूरिटी, जमशेदपुर द्वारा 210, रिषभ ऑटोमोबाइल,
बिहारशरीफ द्वारा 52, मीसा सिक्यूरिटी, गुजरात द्वारा 51, राइटर सेफ गार्ड प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई द्वारा 07, पीपल ट्री वेन्च्योर, मुंबई की नालंदा शाखा द्वारा 78, साई बायोटेक, पटना द्वारा 85, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, नई दिल्ली द्वारा 28, पुष्पांजलि कॉलेज, बिहारशरीफ द्वारा 16, एसआइएस सिक्यूरिटी सर्विस, गढ़वा द्वारा 64, जी 4 सिक्यूरिटी सर्विस सॉल्युशन, गुड़गांव द्वारा 68 एवं स्कोरपिक्स इंडिया, पटना द्वारा 28 बेरोजगारों का अपने संस्थान के लिए चयन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement