Advertisement
पुल से 20 फुट नीचे गिरा डंपर, चालक की मौत
बिहारशरीफ : गिट्टी लदा एक डंपर पुल से बीस फुट नीचे जा गिरा. इस हादसे में चालक की मौत हो गयी.घटना सोमवार की सुबह जिले के थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के समीप घटी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थरथरी थाना पुलिस वाहन में फंसे चालक को निकाल कर इलाज के लिए […]
बिहारशरीफ : गिट्टी लदा एक डंपर पुल से बीस फुट नीचे जा गिरा. इस हादसे में चालक की मौत हो गयी.घटना सोमवार की सुबह जिले के थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के समीप घटी.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थरथरी थाना पुलिस वाहन में फंसे चालक को निकाल कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया,जहां विशेष इलाज के लिए चालक को सदर अस्पताल रेफर किया गया.सदर अस्पताल आने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पहचान नवादा जिले के मुफ्सील थाना क्षेत्र के इंगलिश पर गांव निवासी जय राम प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र कुमार यादव के रूप में की गयी है.हादसे का कारण पुल पर अचानक आये एक बच्ची को बचाने के क्रम में घटित होने की बात बतायी जा रही है.
बताया जाता है डंपर नवादा से गिट्टी लोड कर करायपरशुराय की ओर जा रही थी,वाहन ज्योंही उक्त पुल के उपर चढ़ा कि सामने से आ रही एक बच्ची को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पुल से करीब बीस फुट नीचे जा गिरा.हादसे में बाद हुई जबरदस्त आवाज में आसपास के लोग थोड़ी देर के भय वश दूर भाग गये,हालांकि स्थिति की जानकारी के बाद भीड़ वाहन में फंसे चालक को निकालने में जुट गयी.घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गयी.
थरथरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने टेलीफोन पर बताया कि घटना की स्पष्ट जानकारी पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है.इस संबंध में एक कांड पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है.पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement