Advertisement
8.83 करोड़ की मालकिन हैं दीपिका
विधान परिषद चुनाव : लोजपा प्रत्याशी दीपिका के नामांकन में सांसद चिराग पासवान हुए शामिल नामांकन जुलूस में एनडीए कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ सांसद वीणा कुमारी व डॉ सत्यानंद शर्मा थे साथ में महागंठबंधन बने अथवा लठबंधन राजग की सेहत पर कोई फर्क पड़नेवाला नहीं : चिराग बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार विधान परिषद के नालंदा […]
विधान परिषद चुनाव : लोजपा प्रत्याशी दीपिका के नामांकन में सांसद चिराग पासवान हुए शामिल
नामांकन जुलूस में एनडीए कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़
सांसद वीणा कुमारी व डॉ सत्यानंद शर्मा थे साथ में
महागंठबंधन बने अथवा लठबंधन राजग की सेहत पर कोई फर्क पड़नेवाला नहीं : चिराग
बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार विधान परिषद के नालंदा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी दीपिका कुमारी ने सोमवार को अपना नामांकन किया.
श्रीमती दीपिका ने समाहरणालय कक्ष में निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय के समक्ष दो सेटों में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया.
डीएम द्वारा नामांकन प्रपत्रों की चेकलिस्ट के अनुसार जांच कर उनका नामांकन पत्र स्वीकार किया गया. इसके पूर्व स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र से लोजपा प्रत्याशी का नामांकन जुलूस निकाला गया.
जुलूस में सांसद सह लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान, सांसद वीणा कुमारी, नालंदा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ सत्यानंद शर्मा, जिलाध्यक्ष राजू पासवान, भाजपा के जिलाध्यक्ष इ रविशंकर प्रसाद सिंह, विनोद पासवान सहित भारी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस के साथ प्रत्याशी दीपिका नामांकन स्थल समाहरणालय पहुंची.
समाहरणालय परिसर में सांसदों एवं गंठबंधन दल के जिलाध्यक्षों के साथ प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावकों को ही प्रवेश करने की इजाजत दी गयी. नामांकन की प्रक्रिया की समाप्ति तक दोनों सांसद व प्रमुख नेतागण डीएम कक्ष के पास स्थित एनडीसी के कक्ष में इंतजार करते रहे. इस मौके पर लोजपा प्रत्याशी के पति कुमार सुमन सिंह उर्फ डॉ रणजीत, लोजपा के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ विनोद कुमार मुक्ता व अन्य मौजूद थे.
महागंठबंधन से राजग को फर्क पड़नेवाला नहीं
लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महागंठबंधन बने अथवा लठबंधन राजग की सेहत पर कोई फर्क पड़नेवाला नहीं है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में विधान पार्षद का चुनाव सेमीफाइनल की तरह है. इसमें सभी लोगों के सहयोग से नालंदा सहित सभी सीटों पर राजग प्रत्याशियों की जीत तय है.
राजग के घटक दल पूरी तरह एकजुट रह कर तथा आपसी तालमेल के साथ सेमीफाइनल को अपने पक्ष में करने को संकल्पित हैं ताकि विधान सभा चुनाव रूपी फाइनल को आसानी से जीता जा सके. नालंदा की लोजपा प्रत्याशी दीपिका को काफी योग्य एवं मजबूत बताते हुए श्री पासवान ने कहा कि इस बार नीतीश जी की कोई चाल काम करनेवाला नहीं है.
पिछली बार नीतीश जी ने लोक सभा चुनाव के दौरान अपने गृह जिले में हार को टालने के लिए यहां कैंप कर साम, दाम, भेद जैसे सभी सियासी नुस्खे अपनाया. बावजूद उनके प्रत्याशी को मामूली बढ़त से जीत हासिल हुई. जबकि उनके सामने चुनाव के मैदान में एक साधारण पुराना कार्यकर्ता थे. एक सवाल के जवाब में श्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति से जुड़े योग को यूएनओ में सम्मान दिलाया. साथ ही इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए योग दिवस मनाया जा रहा है, परंतु इस मुद्दे को भी तुच्छ राजनीति के तहत विरोधी दल इसकी आलोचना कर रहे हैं. जो राष्ट्रीय भावना के विपरीत है.
सांसद वीणा कुमारी ने कहा कि राजग की एकजुटता के सामने इस बार महागंठबंधन बेअसर साबित होगा. नालंदा सहित सभी सीटों पर राजग प्रत्याशी को मतदाताओं का अपार समर्थन मिल रहा है.
निर्दलीय प्रत्याशी नहीं कर सकी नामांकन
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने समाहरणालय पहुंची नूतन कुमारी को देरी की वजह से अपने समर्थकों के साथ बिना नामांकन किये मायूस हो कर लौटना पड़ा. प्रत्याशी नूतन निर्धारित समय के बीत जाने के बाद नामांकन के लिए डीएम के कक्ष में पहुंची. इस कारण उनका नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement