27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी जगह पर लगेगा सर्कस

राजगीर में पिछले चार दिनों से चल रहा गतिरोध खत्म राजगीर : मलमास मेले में सर्कस लगाने के स्थान को लेकर चार दिनों से चल रहा विवाद रविवार की देर शाम थम गया. डीएम की अध्यक्षता में रविवार की देर शाम बैठक हुई. इसमें सांसद कौशलेंद्र कुमार के साथ दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे. […]

राजगीर में पिछले चार दिनों से चल रहा गतिरोध खत्म
राजगीर : मलमास मेले में सर्कस लगाने के स्थान को लेकर चार दिनों से चल रहा विवाद रविवार की देर शाम थम गया. डीएम की अध्यक्षता में रविवार की देर शाम बैठक हुई. इसमें सांसद कौशलेंद्र कुमार के साथ दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे.
इसमें लोगों ने एक मत से पुराने स्थान पर ही मलमास मेले के दौरान सर्कस लगाने पर सहमति जतायी. लोगों की सहमति के बाद ही डीएम ने इसकी घोषणा की. गौरतलब है कि सर्कस मैदान को लेकर राजगीर में हुई हिंसक घटना के बाद स्थिति सामान्य हो रही है.
लोगों का कहना है कि थिएटर के बाद सर्कस के स्थान बदलने जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठा कर सदियों की परंपरा व कोर्ट के निर्णय की अवहेलना कर स्थानीय लोगों को आक्रोशित करने का काम किया. वहीं बर्बर पुलिस कार्रवाई से प्रशासन ने आग में घी डालने का काम किया. गुरुवार को आयोजित उग्र आंदोलन को प्रशासन के खिलाफ आम लोगों के आक्रोश का परिणाम कहा जाय अथवा सोची समझी साजिश के तहत असामाजिक तत्वों की साजिश.
इसे काबू में करने के लिए प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को उचित नहीं ठहराया जा सकता. इस घटना में बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग भी पुलिस बर्बरता के शिकार बने. साथ ही कई निदरेष लोगों को भी जेल की हवा खाने को विवश होना पड़ा. राजगीर में चौक-चौराहे, सार्वजनिक स्थलों एवं चिह्न्ति संवेदनशील स्थानों पर रैफ व जिला पुलिस के जवानों की भारी संख्या में तैनाती अभी भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें