Advertisement
आंधी-पानी से कई पेड़ हुए धराशायी
बिहारशरीफ : जिले में दोपहर बाद आई आंधी पानी से जहां गरमी की तपिश कम हुई. वहीं कुछ स्थलों पर पेड़-पौधों के गिरने की भी सूचना है. हालांकि इस आंधी पानी का प्रभाव जिले के सीमित क्षेत्रों में ही रहा. हरनौत, नूरसराय, बिंद प्रखंडों में जहां लगभग आधे घंटे तक तेज हवाओं के साथ बारिश […]
बिहारशरीफ : जिले में दोपहर बाद आई आंधी पानी से जहां गरमी की तपिश कम हुई. वहीं कुछ स्थलों पर पेड़-पौधों के गिरने की भी सूचना है. हालांकि इस आंधी पानी का प्रभाव जिले के सीमित क्षेत्रों में ही रहा.
हरनौत, नूरसराय, बिंद प्रखंडों में जहां लगभग आधे घंटे तक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. वहीं जिले के कई प्रखंड राजगीर, बेन, हिलसा, इस्लामपुर, चंडी, नगरनौसा आदि में सिर्फ थोड़ी देर तक तेज हवा चली. जिला मुख्यालय बिहारशरीफ समेत अस्थवां, सरमेरा, एकंगरसराय आदि में धूल भरी तेज हवाएं चली.
शहर के कुछ स्थलों पर तेज हवाओं तथा बारिश के छिटों के बीच कई पेड़ धराशायी हो गये है. हालांकि कहीं से कोई जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है. लगातार कई दिनों से भीषण गरमी का सामना कर रहे जिले वासियों के इस आंधी पानी से थोड़ी राहत मिली है. दोपहर बाद से छायी बदली तथा बाद में आये आंधी पानी ने सूर्य की तपिश काफी कम हुई है.
धूप और गरमी के भय से दिनभर घर में दुबके रहने वाले लोग खुली हवा में ताजगी का आनंद लेते देखे गये. घरों में कैद रहने वाले बच्चे भी झुंड के झुंड खेल के मैदानों में पहुंच कर खुशनुमा मौसम में खेल का आनंद लेते रहे. बड़े बुजुर्ग भी ठंडे मौसम में घरों से बाहर निकल आये. दिन भर वीरान रहने वाली सड़कें दोपहर बाद लोगों के चहल पहल से गुलजार हो उठा.
मॉनसून में देरी से परेशानी
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार जिले में इस बार देर से मॉनसून आने की उम्मीद से फिलहाल लोगों को गरमी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं किसानों की माने तो रोहणी नक्षत्र में जितनी अधिक गरमी पड़ती है. आगे उतनी ही अच्छी बारिश होने की संभावना बनती है.
इस नक्षत्र में बारिश होना कृषि कार्यो के लिए अच्छा सूचक नहीं होता है. हालांकि कई क्षेत्रों में किसान इसी समय अपने खेतों में धान के बीचड़े भी बोते है. उनके लिए बारिश होना फायदेमंद भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement