बिहारशरीफ : सरकार से वार्ता विफल होने के परिणाम स्वरूप नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 30 वें दिन भी जारी रहा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनर तले शुक्रवार को आंदोलनकारी नियोजित शिक्षकों ने थाली पीटते हुए शहर में प्रदर्शन किया.
स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र से जिलाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शकारी थाली पीटते हुए निकले तथा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए समाहरणालय तथा डीईओ कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शनकारी जब तक वेतनमान नहीं करेगा, तब तक कोई काम नहीं , ‘‘ जो शिक्षक हित में काम करेगा, वहीं विधान सभा में राज करेगा’’ जैसे नारे लगा रहे थे.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि सरकार की नीति व नियत स्पष्ट नहीं है. कमेटी की अनुशंसा के आधार पर नियोजित शिक्षकों को वेतन देने की सरकार की घोषणा भ्रमित करने वाला है. उन्होंने कहा कि वेतनमान की घोषणा तक नियोजित शिक्षक की हड़ताल जारी रहेगा. इस क्रम में नौ मई को सरकार की अरथी जुलूस एवं 11 मई को जेल भरो अभियान चलाया जायेगा.
इस मौके पर संघ के राज्य प्रतिनिधि मदन कुमार, महासचिव इरफान मलिक व शशि कांत वर्मा ने नियोजित शिक्षकों को आर पार की इस लड़ाई में एकजूटता बनाये रखने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुनैना कुमारी, विनोद कुमार चौधरी, सचिव धर्मेद्र कुमार, सुनील कुमार, नवल किशोर शर्मा, सूर्यकांत सिंह कांत, मनोज कुमार, गीता कुमारी, शशि प्रभा, ¨पकी कुमारी, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.