Advertisement
बिजली-पानी, शिक्षा की होगी बेहतर व्यवस्था
स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ अपना शहर बिहारशरीफ शहर के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. यहां के लोगों को बेहतर यातायात व्यवस्था, चौबीसों घंटे बिजली व पानी उपलब्ध होगा. अब अपना बिहारशरीफ शहर अब स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया है. स्मार्ट सिटी में शामिल होने से शहर पूरी तरह हाइटेक होगा. प्रधानमंत्री के […]
स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ अपना शहर
बिहारशरीफ शहर के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. यहां के लोगों को बेहतर यातायात व्यवस्था, चौबीसों घंटे बिजली व पानी उपलब्ध होगा. अब अपना बिहारशरीफ शहर अब स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया है.
स्मार्ट सिटी में शामिल होने से शहर पूरी तरह हाइटेक होगा. प्रधानमंत्री के स्मार्ट सिटी बनाने के ड्रीम प्रोजेक्ट में सूबे के चयनित पांच शहरों में अपना बिहारशरीफ शहर का भी नाम है. स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहर को पांच वर्ष तक 100 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस राशि से बिहारशरीफ शहर का पूरी तरह कायाकल्प किया जायेगा.
बिहारशरीफ : गड़बड़ ट्रैफिक व्यवस्था, बिजली की कमी, पेयजल की समस्या से जूझ रहे बिहारशरीफ शहरवासियों को अब शीघ्र ही बेहतर सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेगी. अब बिहारशरीफ शहर भी सूबे के पांच स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया है.
देशभर में 100 स्मार्ट मोदी सिटी बनाये जाने के लिए बिहार के पांच शहरों का चयन किया गया है. इस सूची में बिहार के भागलपुर, पटना, गया, मुजफ्फरपुर सहित बिहारशरीफ शहर को चयनित किया गया है.
हालांकि बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने की राह में रोड़े तो बहुत हैं लेकिन जब स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य शुरू हो जायेगा, तब यकीनन यह शहर भी सपनों का शहर होगा. बिहारशरीफ के स्मार्ट सिटी बन जाने से यहां के लोगों को वह सभी बेहतर नगरीय सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेगी, जो सुविधाएं एक स्मार्ट सिटी के लिए उपलब्ध होती है.
मतलब साफ है कि यहां चौबीस घंटे बिजली-पानी की बेहतर व्यवस्था सहित शहरवासियों के हेल्थ एवं सिक्यूरिटी सुविधा के बेहतर इंतजाम होंगे. साथ ही यहां के लोग रोजगार के लिए बाहर नहीं जा सके, इसके लिए शहर में नौकरी एवं रोजगार के अवसरों को बढाये जायेंगे.
स्मार्ट सिटी का यह होगा फायदा : बिहारशरीफ के स्मार्ट सिटी बन जाने से शहरवासियों को बिजली – पानी का अभाव झेलना नहीं होगा. सड़के एवं गलियां चौड़ी एवं सपाट होगी. शहर में लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था होगी. मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे. बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रेन पार्क होंगे. शहरवासियों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह होगी कि स्मार्ट सिटी के तहत चुने शहर को पांच वर्ष तक 100 करोड़ रूपये दिये जायेंगे.
इस तरह से बनेगा स्मार्ट सिटी :बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पहले शहर के डेवलपमेंट का खाका तैयार होगा. फिर इसके लिए बजट बनाया जायेगा. किस – किस क्षेत्र का विकास होगा और कहां – कहां कौन – कौन सी अड़चने आयेगी, इन सभी बिंदुओं पर बारी – बारी से विचार कर इसका समाधान निकाला जायेगा. इंजीनियरों सहित वास्तुविदों की राय ली जायेगी. विकास योजना को फाइनल टच देने के पूर्व शहरवासियों से मोबाइल पोलिंग करायी जायेगी. यानी जिस योजना में ज्यादा पोलिंग होगी, उसे प्राथमिकता के तौर पर लागू किया जायेगा.
स्मार्ट सिटी में होगा रिहायशी इलाका :स्मार्ट सिटी जब बिहारशरीफ बनाया जायेगा तो इसमें करीब 200 एकड़ रिहायशी इलाका विकसित हो सकेगा. करीब 100 एकड़ क्षेत्र में वाइ – फाइ, प्लांट, आधुनिक ट्रांसर्पोट सुविधाएं, चिड्रेन पार्क, आइसीटी समेत सभी सुविधाओं को पूरी तरह विकसित करते हुए शहर को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जा सकेगा. यहां स्पष्ट कर दें कि भूमि की उपलब्धता के आधार पर ही रिहायशी एवं वाइ – फाइ क्षेत्र को विकसित किया जा सकेगा. इसके अलावे शहर के बीचोंबीच एक बेहतर कॉमर्शियल क्षेत्र को फाइनल टच दिया जायेगा.
स्मार्ट सिटी के लिए ये होंगी जरूरतें :
01. चौबीस घंटे सभी दिन बेहतर बिजली – पानी की सुविधा.
02. शहर में बेरोकटोक यातायात के लिए बेहतर ट्रॉफिक व्यवस्था.
03. रोजगार व नौकरी के अवसरों का सृजन.
04. शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा की होगी मुक्कमल व्यवस्था.
05. वैज्ञानिक तरीके से ठोस कचरा का प्रबंधन.
06. वाटर का नियंत्रित उपयोग व रिसाइकलिंग प्रोसेस.
‘‘ देश के 100 स्मार्ट सिटी में बिहारशरीफ का शामिल होना खुशी की बात है. आधिकारिक तौर पर इसकी मुझे कोई सूचना नहीं मिली है, पर लोगों से इस तरह की जानकारी मिली है. स्मार्ट सिटी बन जाने से शहरवासियों को सभी नगरीय सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेगी. साथ ही, ठोस कचरा का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन हो सकेगा. बिजली- पानी सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी. रोजगार के अवसर बढ़ सकेंगे. ’’
डॉ त्याग राजन एसएम, नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement