Advertisement
..भागो-भागो रे, भूकंप आया
भूकंप के कई झटकों से सहमे लोग, दो दर्जन लोग जख्मी शनिवार का दिन जिले के लोगों के लिए भूकंप का दिन रहा है. भूकंप के एक झटके के बाद घर छोड़ कर भागे लोग जैसे ही लौटे थे कि एक बार फिर से भूकंप का झटका आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल […]
भूकंप के कई झटकों से सहमे लोग, दो दर्जन लोग जख्मी
शनिवार का दिन जिले के लोगों के लिए भूकंप का दिन रहा है. भूकंप के एक झटके के बाद घर छोड़ कर भागे लोग जैसे ही लौटे थे कि एक बार फिर से भूकंप का झटका आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. लोग घरों में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. इतने पर भी लोगों को राहत नहीं मिली.
तीन बजे के करीब भूकंप का तीसरा झटका आने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सबसे ज्यादा दहशत उन लोगों में देखा गया कि जिनके मकान कई मंजिले थे. घरों के अलावा बहुमंजिली इमारतों में स्थित ऑफिसों में काम करने वाले लोग काफी समय तक खुले मैदान में ही रहना मुनासिब समझा.
बिहारशरीफ : ऐ बाबू अपन लाइफ में पहली बार लगातार भूकंप के लगातार इतना झटका देखलियो हे. पहले भी भूकंप अइलो हल, मगर इ बार के भूकंप सबसे अलग हलो बाबू. स्थानीय रामचंद्रपुर मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय जगदीश प्रसाद भूकंप आने के बाद मची भगदड़ में लोगों से ये बातें शेयर कर रहे थे. वहां मौजूद लोग घर छोड़ कर भागे लोगों का हुजूम उनकी हां में हां मिलाते हुए भूकंप आने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों की जानकारी एक दूसरे को दे रहे थे.
स्थानीय आदर्श मार्केट में अपने घर की पांचवीं मंजिल पर रहने वाली राधा देवी बता रही थी कि मैं छत के बरामदे में चावल चुन रही थी. इसी दौरान भूकंप का पहला झटका आया.
उसने बताया कि ऐसा लगा कि कमजोरी की वजह से सिर चकराने लगा है. इसके कारण शरीर डोल रहा है. रांची रोड पर बाइक चला रहे मुकेश ने बताया कि सड़क पर बाइक इधर-उधर लहेरिया मारने लगी. ऐसा लगा कि पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके कारण बाइक इधर-उधर डोल रही है. पीछे से आ रहे बाइक सवार को वह गालियां बकने लगा.
इसी प्रकार वीरेश ने बताया कि ऐसा लगा कि बाइक का चक्का पंचर हो गया, जिससे उसका बैलेंस गड़बड़ा रहा है. 11 बज कर 42 मिनट पर आये भूकंप के पहले झटके के बाद लोग घरों से जिस हालत में थे भागने लगे. कोई घर में ताला लगा कर भाग रहा था तो कोई गोद में बच्च लिये हुए.
भूकंप के आये तीन झटके : जिले में भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये. पहला झटका 11 बज कर 42 मिनट पर, दूसरा झटका 12 बज कर 12 मिनट पर और तीसरा झटका करीब तीन बजे आया. भूकंप का पहला झटका ज्यादा जोरदार था. इसके कारण खिड़कियों के शीशे चटक गये. सड़क पर खड़े वाहन हिलने लगे. पहले भूकंप का असर करीब दो मिनट से अधिक समय तक रहा. 12 बज कर 12 मिनट पर आये भूकंप के झटके की तीव्रता पहले वाले से कम थी, जबकि तीसरा झटका जो करीब तीन बजे आया उसकी तीव्रता और कम थी.
भूकंप के इन झटकों से जिले में जान-माल की बड़ी क्षति तो नहीं हुई, मगर लोग अब भी दहशत में है.खुला मैदान बन गया शरण स्थली : भूकंप के इन झटकों ने लोगों को घरों से बाहर खुले मैदान पर शरण लेने को बाध्य कर दिया. जिसको जहां खुला मैदान मिला, वहीं इकट्ठा हो गया. घरों को छोड़ लोग सड़कों पर निकल पड़े. अस्पताल चौक के पास स्थित श्रम कल्याण केंद्र का मैदान में लोगों का जमावड़ा लग गया. सरकारी कार्यालय में काम-काज बाधित रहा.
मोबाइल सेवा घंटों ठप : भूकंप के बाद लोग अपने सगे संबंधियों व परिचितों से हाल-चाल की जानकारी लेने के लिए परेशान रहे, मगर मोबाइल सेवा इस दौरान ठप रही. किसी भी मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिला. करीब डेढ़ घंटों के बाद मोबाइल सेवा चालू हुई.
परीक्षा छोड़ भागे छात्र : भूकंप के दौरान परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राएं क्लास छोड़ कर भागे. शनिवार को बीए पार्ट थ्री के साइकोलॉजी ऑनर्स की परीक्षा ली जा रही थी. भूकंप के कारण परीक्षा में 10 मिनट का व्यवधान उत्पन्न हो गया.
दो दर्जन से अधिक जख्मी : भूकंप के कारण जिले में स्थित कई मकानों के दीवार व छज्जा गिर गये. इन घटनाओं में करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. पलटपुरा गांव में छज्जा गिर जाने से चंदन कुमार जख्मी हो गये. रहुई में भी चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है.
घायलों में सोनसिकरा गांव की सविता देवी, अजीत कुमार, शेखोपुरसराय के मोरी यादव, बिंद के छतरपुर के पंकज कुमार आदि शामिल है. सरमेरा प्रखंड में भूकंप के कारण प्रखंड कार्यालय की दीवार में दरारें आ गयी है. हिलसा में भूकंप के इन झटकों में दर्जनों मकान ध्वस्त हो गये. वहीं दीवार गिरने से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement