21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा के 40 टेलीफोन एक्सचेंजों में लटका ताला

बढ़ी परेशानी : दो दिवसीय हड़ताल पर गये बीएसएनएल कर्मी मंगलवार से जिले भर के तमाम बीएसएनएल कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर उतर आये. नतीजतन 40 टेलीफोन एक्सचेंजों में ताले लटके रहे. इस दौरान कर्मी अपने- अपने कार्यालयों के समक्ष मांगों के समर्थन में घंटों नारेबाजी करते देखे गये. इधर, बीएसएनएल कर्मियों की इस हड़ताल […]

बढ़ी परेशानी : दो दिवसीय हड़ताल पर गये बीएसएनएल कर्मी
मंगलवार से जिले भर के तमाम बीएसएनएल कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर उतर आये. नतीजतन 40 टेलीफोन एक्सचेंजों में ताले लटके रहे. इस दौरान कर्मी अपने- अपने कार्यालयों के समक्ष मांगों के समर्थन में घंटों नारेबाजी करते देखे गये. इधर, बीएसएनएल कर्मियों की इस हड़ताल की वजह से न सिर्फ बैंक ग्राहक बल्कि इस कंपनी की इंटरनेट सेवा से जुड़े उपभोक्ताओं को भी काफी फजीहत हुई. ऐसे में कई अन्य कंपनियों की इंटरनेट सेवा का लोग सहारा लेते देखे गये.
ब्रॉडबैंड बाधित होने से बैंकों में भी लेन-देन बाधित
मांगों के समर्थन में घंटों नारेबाजी करते रहे हड़ताली कर्मी
बिहारशरीफ (नालंदा) : भारत संचार निगम लिमिटेड की यूनियनों एवं एसोसिएशनों के आह्वान पर मंगलवार से जिले भर के बीएसएनएल कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये. नतीजतन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे 40 टेलीफोन एक्सचेंजों में ताले लटक गये और इन कार्यालयों में कार्यरत करीब 115 कर्मी काम ठप कर आंदोलन पर उतर आये.
मांगों के समर्थन में जिले के सभी बीएसएनएल कर्मी अपने-अपने कार्यालयों को बंद कर घंटों नारेबाजी करते देखे गये. ऐसी स्थिति में बीएसएनएल के अधिकतर कार्य ठप हो गये.
मंगलवार की सुबह कई बीएसएनएल उपभोक्ता अपने कार्यो को लेकर कार्यालय पहुंचे तो जरूर, लेकिन हड़ताल की वजह से उन्हें उलटे पांव घर लौटने को मजबूर होना पड़ा. बिहारशरीफ टेलीफोन एक्सचेंज में कार्यरत सभी कर्मी कार्यालय को बंद कर और अपनी पूरी एकजुटता दिखाते हुए मांगों की पूर्ति के लिए नारेबाजी करते देखे गये.
हड़ताल बीएसएनएल कर्मियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विजेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ढुलमुल नीति के कारण विगत कई वर्षो से लंबित उनकी मांगों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके लिए कई बार उनलोगों द्वारा आंदोलन भी किया जा चुका है. बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने से कर्मियों में आक्रोश है.
इस मौके पर आयोजित धरना एवं हड़ताल कार्यक्रम को राजदेव सिंह, शंभु कुमार मिश्र, राजेंद्र प्रसाद रजक, अजय कुमार राय, सुनील राम, राघो प्रसाद, राम प्रवेश शर्मा, मो. सुवेद आलम आदि ने भी संबोधित किया.
इन एक्सचेंजों में लटके ताले
जिले मुख्यालय बिहारशरीफ, राजगीर, हिलसा, अस्थावां, परबलपुर, चंडी, बिंद, सरमेरा, रहुई, नूरसराय सहित 30 टेलीफोन एक्सचेंजों के कार्यालय में ताले लटक गये. नतीजतन यहां के अधिकतर कार्य ठप हो गये. इसके कारण उपभोक्ताओं को खासा परेशानी हुई.
बैंकों का कामकाज बाधित
कर्मियों की इस दो दिवसीय हड़ताल की वजह से कई बैंकों में रुपये की जमा एवं निकासी में काफी परेशानी हुई. बीएसएनएल सर्वर के रह-रह कर फेल हो जाने और यह स्थिति घंटों तक बने रहने के कारण बैंककर्मी सहित ग्राहकों को खासा परेशानी हुई. ऐसी स्थिति में कुछेक बैंकों में कर्मी अन्य कंपनी की इंटरनेट सेवा से ग्राहकों को संतुष्ट करते देखे गये. इधर, ब्रॉडबैंड फेल रहने से सुभाष पार्क में फ्री इंटरनेट का आनंद उठाने पहुंचे लोगों को भी निराशा हुई.
बीएसएनएल कर्मियों की प्रमुख मांगें
उपकरणों की अविलंब हो खरीद.
बीएसएनएल की सेवाओं के विस्तार के लिए वित्तीय सहायता दी जाये.
बीएसएनएल को स्पेक्ट्रम मुफ्त आवंटित की जाये.
6700 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम चार्जेज का फौरन रिफंड किया जाये.
बीएसएनएल सेवाओं को केंद्र व राज्य सरकारों एवं पीएसयूज के लिए अनिवार्य हो.
पेंशन अंशदान अधिकतम वेतन के बजाय वास्तविक मूल वेतन पर दी जाये.
स्टाफ की नयी भर्ती की जाये.
डेलोइटी कमेटी की बीएसएनएल व मजदूर विरोधी सिफारिशों को रद्द किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें