31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे का पहला मौलाना आजाद फाउंडेशन ब्वॉयज हॉस्टल खुला

62 लाख रुपये की लागत से निर्मित हॉस्टल में 125 छात्र रह सकेंगे बिहारशरीफ : सूबे का पहला मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन ब्वायज हॉस्टल सोमवार से मोहनपुर नालंदा में शुरू हो गया. सूबे में ऐसे तीन ब्वायज हॉस्टल की इस फाउंडेशन से स्वीकृति मिली थी जिसमें यह पहला बन कर तैयार हो गया. मोहनपुर नालंदा […]

62 लाख रुपये की लागत से निर्मित हॉस्टल में 125 छात्र रह सकेंगे
बिहारशरीफ : सूबे का पहला मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन ब्वायज हॉस्टल सोमवार से मोहनपुर नालंदा में शुरू हो गया. सूबे में ऐसे तीन ब्वायज हॉस्टल की इस फाउंडेशन से स्वीकृति मिली थी जिसमें यह पहला बन कर तैयार हो गया.
मोहनपुर नालंदा में स्थित करीब 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस ब्वायज हॉस्टल में 125 छात्र रह सकेंगे. फिलहाल इस हॉस्टल के लिए 21 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है.
इस ब्वायज हॉस्टल का विधिवत उद्घाटन मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्य,रमाणी सुपर 30 के संस्थापक एवं विधानसभा के पूर्व सभापति मो बलि रहमानी ने किया. उन्होंने कहा कि तालीम बुनियादी चीज है और तालीम के बगैर तरक्की मुमकिन नहीं है. तालीम और अच्छी तालमी ही हमारे मुल्क का भविष्य है.
मो रहमानी ने कहा कि समाज को तालीम के बारे में अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए. सब कुछ स्कूल और सरकार पर नहीं छोड़ देनी चाहिए, जिससे देश का भविष्य कमजोर पड़ जाये. उन्होंने कहा कि आज हम अपने बच्चों को अच्छे तालीम की राह पर नहीं लायेंगे तो देश को विकास के रास्ते पर नहीं ले जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि रमाणी सुपर 30 ऐसे ही मेधावी छात्रों के लिए स्थापित किया गया है, जिसमें बच्चों की प्रतिभा को तराश कर एक सफल नागरिक बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के लिए भी रमाणी सुपर 30 पिछले वर्ष से कार्य शुरू कर दिया है और लड़कियों को भी आइआइई की तैयारी के लिए अलग से बैच खोले गये हैं. इस बार रमाणी सुपर 30 से मेडिकल की भी तैयारी शुरू हो गयी है. इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर खालिद आलम भुट्टों ने बताया कि सह ब्वायज हॉस्टल अल्पसंख्यक विकास प्रतिष्ठान केंद्र नालंदा के तहत संचालित होगा.
इस हॉस्टल में 10+2 के ही छात्र रहेंगे और उन्हें 3500 रुपये प्रति माह में रहने के साथ-साथ भोजन और ट्यूशन मुहैया कराया जायेगा. इस अवसर पर मौलाना आरिफ रहमानी,राशिद खान,सैय्यद फैज हसन, बिहारशरीफ इमाम बुखारी के मौलाना मुख्तार साहब भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें