23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षता परीक्षा में फेल जिले के 26 गुरुजी बरखास्त

प्रधान सचिव के निर्देश पर डीइओ ने नियोजन इकाइयों को भेजा पत्र जिले में नियुक्त वैसे गुरुजी जिन्होंने विभाग द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा में दूसरे बार फेल हुए है, उनके सेवा समाप्त कर दी गयी है. हाइकोर्ट के कड़े निर्देश के बाद विभाग के प्रधान सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर वैसे […]

प्रधान सचिव के निर्देश पर डीइओ ने नियोजन इकाइयों को भेजा पत्र
जिले में नियुक्त वैसे गुरुजी जिन्होंने विभाग द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा में दूसरे बार फेल हुए है, उनके सेवा समाप्त कर दी गयी है. हाइकोर्ट के कड़े निर्देश के बाद विभाग के प्रधान सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर वैसे शिक्षकों को हटाने का निर्देश दिया है. जिले में दूसरी दक्षता परीक्षा फेल होने वाले 26 गुरुजी है.
बिहारशरीफ : जिले के वैसे नियोजित शिक्षक जो दो बार दक्षता परीक्षा में फेल हो गये हैं, उनकी नौकरी अब समाप्त हो गयी है. जिले में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 26 है. इस संबंध में विभाग के प्रधान सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर वैसे शिक्षकों को अविलंब हटाने का निर्देश दिया है.
प्रधान सचिव के पत्र प्राप्त होते ही डीइओ ने सभी नियोजन इकाइयों को पत्र भेज कर दूसरी बार दक्षता परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षकों को हटाने का निर्देश दिया है. हाइकोर्ट ने रिजवाना खातून व अन्य की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए दो बार दक्षता परीक्षा में फेल हुए शिक्षकों को हटाने का आदेश दिया है. हाइकोर्ट के इस आदेश के बाद विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने डीइओ को पत्र भेज कर वैसे शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है. सेवा से मुक्त हुए सभी नियोजित शिक्षक एसटीइटी व टीइटी परीक्षा होने से पूर्व बहाल हुए थे. इन सभी का नियोजन शिक्षक नियोजन नामावली 2006 के तहत उनकी डीग्रियों के मुताबिक प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया था. सेवा मुक्त होने वाले कई शिक्षकों में ऐसे शिक्षक भी हैं, जो शिक्षा मित्र से शिक्षक बने हैं.
प्रधान सचिव ने सभी नियोजन इकाइयों को निर्देश दिया है कि दो बार दक्षता परीक्षा में फेल हुए शिक्षकों को 09 अप्रैल तक या उससे पहले सेवा मुक्त करना सुनिश्चित करें. ऐसा नहीं किये जाने पर ऐसे शिक्षक 10 अप्रैल से स्वत: सेवा मुक्त समङो जायेंगे. यदि इसके बाद भी उनसे कार्य लिया जाता हे तो उनके वेतन का भुगतान सरकार की अनुदान राशि से नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें