31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी को ले भक्तिमय हुआ शहर

कहीं पूजा-पाठ, तो कहीं अखंड-कीर्तन का आयोजन बिहारशरीफ : रामनवमी को ले शनिवार को पूरा शहर भक्ति की गंगा में सराबोर हो गया. मंदिरों से लेकर घरों तक घंटे-घड़ियालों, शंख ध्वनियों तथा भक्तिमय गीतों और नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा. भारी संख्या में लोगों ने हरे बांस में लगे लाल पताकों को स्थापित कर […]

कहीं पूजा-पाठ, तो कहीं अखंड-कीर्तन का आयोजन
बिहारशरीफ : रामनवमी को ले शनिवार को पूरा शहर भक्ति की गंगा में सराबोर हो गया. मंदिरों से लेकर घरों तक घंटे-घड़ियालों, शंख ध्वनियों तथा भक्तिमय गीतों और नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा. भारी संख्या में लोगों ने हरे बांस में लगे लाल पताकों को स्थापित कर भगवान श्री राम तथा हनुमान से सुख-समृद्धि की कामना की. हिंदू धर्मावलंबियों ने रामनवमी को लेकर पहले से ही तैयारी की जा रही थी. चावल तथा गेहूं के आटे, शर्करा, सूखे मेवे के साथ-साथ कई प्रकार के फलों से निर्मित प्रसाद तैयार किये गये थे.
स्थानीय धनेश्वर घाट स्थित हनुमान मंदिर में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तड़के सुबह से ही लगनी शुरू हो गयी थी.शनिवार के दिन रामनवमी का पर्व होने के कारण श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखा. इस मौके पर शहर के लगभग दो दर्जन मंदिरों में 24 घंटे का भगवान के नाम जप का अखंड-कीर्तन का आयोजन किया गया है. इधर अंबेर उचकापर स्थित देवी स्थान के प्रांगण में भी अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में संगीता सिन्हा, रिकम देवी, कुसुम देवी, कुंती देवी, प्रमिला देवी, मृदुला देवी, इंदु देवी, पन्ना देवी, मनोज कुमार, अरूण प्रसाद, चिकू महतो, अविनाश कुमार, दीपक कुमार, मिश्री साव, अरविंद प्रसाद, अधिवक्ता अरूण कुमार सहित सैकड़ों लोग भाग ले रहे हैं.
सिलाव. सिलाव प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान राम की जयंती पर रामनवमी धूमधाम से मनाया गया. लोग सुबह से ही अपने घर का आंगन में केसरिया पताकों को बांस में लाल रंग के कपड़े के साथ लपेट कर पूरी श्रद्धा और मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया. बेन . पूरे प्रखंड क्षेत्रों में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने श्री राम के भक्त हनुमान का महावीरी पताका मंदिरों एवं अपने-अपने घरों में फहरा कर मन्नतें मांगी.
अस्थावां.अस्थावां प्रखंड के जिराइनपुर स्थित महावीर मंदिर में रामनवमी के अवसर पर 24 घंटे के अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर हरे कृष्ण हरे राम के सामूहिक उद्घोष से आसपास के माहौल को भक्तिमय बना दिया.
हिलसा.रामनवमी के अवसर पर शनिवार को विशाल जुलस निकाला गया. इस मौके पर भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी, जामवंत आदि का वेश धारण करके श्रद्धालुओं ने जुलूस निकाला. दर्जनों घोड़े एवं बैंड पार्टी के साथ जुलूस में हजारों लोग शामिल थे. वहीं इस मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में एवं घरों में ध्वजारोपण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें