Advertisement
97 केंद्रों पर मतदान 10 को
पंचायत उपचुनाव के लिए प्रशिक्षण जारी बिहारशरीफ. आगामी 10 मार्च हो होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी है. होली पर्व में विधि व्यवस्था संधारण की व्यस्तता के मद्देनजर छुट्टी के पूर्व ही सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के […]
पंचायत उपचुनाव के लिए प्रशिक्षण जारी
बिहारशरीफ. आगामी 10 मार्च हो होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी है. होली पर्व में विधि व्यवस्था संधारण की व्यस्तता के मद्देनजर छुट्टी के पूर्व ही सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए सात प्रेक्षकों के साथ मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का कार्य पूरा कर उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए चुनाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
मतदान कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण रविवार को एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिया गया. दूसरे चरण का प्रशिक्षण मंगलवार 24 फरवरी को स्थानीय कपरूरी भवन में दिया जायेगा. इस शिविर में चुनाव कार्य से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मी भाग लेंगे.
जिले के सात प्रखंडों में ग्यारह पदों के लिए 97 मतदान केंद्रों पर आगामी 10 मार्च को मतदान एवं 12 मार्च को मतगणना का कार्य संपन्न होगा. जिले में मुखिया एवं सरपंच के दो – दो, पंचायत समिति सदस्य के छह एवं वार्ड सदस्य के एक पद पर चुनाव कराया जायेगा. इवीएम के माध्यम से होने वाले इस उप चुनाव की तैयारी जिला पदाधिकारी द्वारा गठित आठ कोषांगों के माध्यम से की जा रही है.
इस दौरान गिरियक प्रखंड के दुर्गापुर एवं सिलाव प्रखंड के कुल फतेहपुर पंचायत के सरपंच, नूरसराय प्रखंड के नीरपुर एवं राजगीर प्रखंड के गोरौर पंचायत में मुखिया पद के लिए मतदान कराया जायेगा. वहीं राजगीर में दो तथा हिलसा, एकंगसराय, इस्लामपुर एवं कतरीसराय प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के एक – एक पद पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विदित हो कि जिले में पंचायत के 57 पदों पर 01 मार्च को उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी थी.
इनमें हिलसा प्रखंड के कावा एवं अरपा पंचायत के मुखिया पद के चुनाव पर माननीय हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रोक लगा दी गयी. वहीं वार्ड सदस्य के 22 एवं ग्राम कचहरी के पंच के 22 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न कराया गया.
इधर, अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान जोर – शोर से चलाया जा रहा था. इसी बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी के प्रस्ताव पर आयोग द्वारा मतदान व मतगणना की तिथि में परिवर्तन करते हुए इसे क्रमश: 1 व 2 मार्च की जगह 10 एवं 11 मार्च को निर्धारित करने का आदेश दिया गया. बताया जाता है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा एवं होली पर्व को देखते हुए चुनाव की तिथि में फेरबदल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement