Advertisement
ग्रामीणों ने पांडव पोखर की बाउंड्री तोड़ी
राजगीर : खंती, कुदाल, डंडा के साथ शनिवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पांडव पोखर स्थित हनुमान मंदिर का रास्ता बंद किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बंद रास्ते को तोड़ते हुए एसडीएम का पुतला दहन किया. सेवा मंडल के अध्यक्ष अशोक राजवंशी ने कहा कि राजगीर में सभी धर्म […]
राजगीर : खंती, कुदाल, डंडा के साथ शनिवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पांडव पोखर स्थित हनुमान मंदिर का रास्ता बंद किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बंद रास्ते को तोड़ते हुए एसडीएम का पुतला दहन किया. सेवा मंडल के अध्यक्ष अशोक राजवंशी ने कहा कि राजगीर में सभी धर्म संप्रदाय के बसेरा और धर्मशाला है पर हम गरीबों का कहीं भी नहीं है, जो यहां हम लोग सामाजिक कुछ काम करते थे, वह भी प्रशासन छीन रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हमारे साथ धोखा किया है. समझौते में जो बात लिखी और रखी गयी थी उसे दरकिनार कर मनमानी करने की कोशिश की गयी है.
प्रदर्शनकारियों ने मंदिर के सामने की चहारदीवारी तोड़ी और मंदिर के पिछले हिस्से को सुरक्षित किया. मौके पर पहुंचे सीओ,बीडीओ व थानाध्यक्ष भी लोगों के आक्रोश के सामने बेबस दिखे.
प्रदर्शन करने वालों में परमेश्वर प्रसाद,श्यामदेव राजवंशी,रामदहीन राजवंशी,मंजू मुखिया,सरयुग व्यास आदि लोग शामिल थे. सेवा मंडल के प्रतिनिधियों को एसडीओ ने शनिवार की संध्या में वार्ता के लिए बुलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement