Advertisement
इंटर की परीक्षा में बिहारशरीफ से आठ, शेखपुरा से 11 निष्काशित
बिहारशरीफ : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को शहर के विभिन्न केंद्रों से एक फर्जी सहित आठ परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. सोगरा कॉलेज परीक्षा केंद्र में फर्जी परीक्षार्थी जहानाबाद जिले के घोसी थाना निवासी टुनटुन कुमार को पकड़ा गया. वह इस्लामपुर निवासी सुबोध सिंह के पुत्र अभिनव कुमार के स्थान पर […]
बिहारशरीफ : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को शहर के विभिन्न केंद्रों से एक फर्जी सहित आठ परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. सोगरा कॉलेज परीक्षा केंद्र में फर्जी परीक्षार्थी जहानाबाद जिले के घोसी थाना निवासी टुनटुन कुमार को पकड़ा गया.
वह इस्लामपुर निवासी सुबोध सिंह के पुत्र अभिनव कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. वहीं कदाचार के आरोप में सोगरा कॉलेज, बड़ी पहाड़ी एवं पैरू महतो सोमरी कॉलेज से एक -एक व नालंदा कॉलेज तथा पीसीपी कॉलेज से दो-दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. दूसरे दिन भी प्रशासन की कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई.
प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था ने नकलची परीक्षार्थियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच व वीडियोग्राफी के माध्यम से उनकी गतिविधियों पर नजर रखा गया. फर्जी परीक्षार्थियों को चिह्न्ति करने का प्रयास केंद्र पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा जारी रहा. शेखपुरा.इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन प्रशासनिक महकमे की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच कुल 11 नकलची को परीक्षा से निष्कासित किया गया.
कदाचार मुक्त परीक्षा के इस विशेष मुहिम में गुरुवार को मेहुस कॉलेज के दो परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देते दो फर्जी परीक्षार्थी रामाधीन महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया.
सूत्रों ने बताया कि दूसरे दिन इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर रामाधीन कॉलेज परीक्षा केंद्र से दो फर्जी परीक्षार्थी के अलावे 06 परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त पाये जाने पर परीक्षा से निष्कासित किये गये. गुरुवार को भाषा की परीक्षा में कम छात्र को लेकर कुल नौ परीक्षा केंद्रों पर काफी कम परीक्षार्थी शामिल हुए.
प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर करीब दो सौ से ढ़ाई सौ परीक्षा केंद्रों पर करीब दो सौ से ढ़ाई सौ परीक्षार्थी ही शामिल हुए. गोपालगंज जिले से परीक्षा पत्र लीक होने के कारण गुरुवार को परीक्षा केंद्रों पर काफी चुस्त-दुरुस्त दिखे. इसी क्रम में वरीय उप समाहर्ता सुषमा कुमारी जब रामाधीन कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंची तब वहां परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र से मिलान के दौरान दोनों फर्जी परीक्षार्थी का खुलासा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement