Advertisement
हिरण्य पर्वत के सौंदर्यीकरण पर पांच करोड़ खर्च का प्रस्ताव
बिहारशरीफ : नगर निगम के सभाकक्ष में सोमवार को बोर्ड की हुई बैठक में अगले वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट पेश किया गया. इस बजट को अंतिम रूप देने के पूर्व स्थायी सशक्त समिति की बैठक में इसे पेश किया गया था. वर्ष 2015 – 16 के वार्षिक बजट बनाने एवं इसे बोर्ड की बैठक […]
बिहारशरीफ : नगर निगम के सभाकक्ष में सोमवार को बोर्ड की हुई बैठक में अगले वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट पेश किया गया. इस बजट को अंतिम रूप देने के पूर्व स्थायी सशक्त समिति की बैठक में इसे पेश किया गया था. वर्ष 2015 – 16 के वार्षिक बजट बनाने एवं इसे बोर्ड की बैठक में पेश करने के पूर्व निगम के सभी वार्ड पार्षदों से सुझाव भी मांगे गये थे.
निगम द्वारा प्रस्तावित बजट की कॉपी सभी वार्ड पार्षदों को उपलब्ध कराते हुए उनलोगों को इसमें जरूरत अनुसार संशोधन करने और इसे पूरी तरह देख – समझ लेने का अनुरोध किया गया है कि ताकि अगले बोर्ड की बैठक में इसे पारित किया जा सके. करीब तीन घंटे तक चली बोर्ड की इस बैठक में पेश बजट में नागरिक सुविधा अनुदान के तहत स्थानीय हिरण्य पर्वत के सौंदर्यीकरण के लिए एक बड़ी राशि उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. शहरवासियों को यह तोहफा देने के लिए पेश बजट में कुल 05 करोड़ रुपये खर्च करने पर सहमति बन सकेगी.
शहरवासियों के लिए दूसरा बड़ा तोहफा देने के लिए सड़क निर्माण एवं इसकी मरम्मति के लिए कुल 08 करोड़ 80 लाख रूपये खर्च करने की बात कही गयी है. इसी प्रकार पेश बजट में शहर के स्लम क्षेत्र के विकास के लिए कुल 02 करोड़ 75 लाख रूपये एवं नाली व गली निर्माण के लिए कुल 08 करोड़ रूपये खर्च करने का जिक्र किया गया है. पेश बजट की खास बातों में शामिल जलापूर्ति के लिए सबसे ज्यादा रूपये खर्च किये जाने का जिक्र गया है.
इस मद में निगम द्वारा दस करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसी प्रकार कबीर अंत्येष्टि अनुदान के तहत कुल 10 लाख रुपये खर्च करने की बात को दर्शाते हुए वार्षिक बजट पेश किया गया है. पेश बजट के आंकड़ों को खंगालें तो बोर्ड की इस बैठक में वर्ष 2015 – 16 के लिए पेश बजट में कुल 88 करोड़ 62 लाख 39 हजार 312 रूपये का अनुमानित आय को दर्शाया गया है. बजट के बिंदुवार आंकड़े बताते हैं कि पेश बजट में इस अनुमानित आय को दो पार्ट में बांटकर अलग – अलग मद में खर्च किये जायेंगे.
एक मद में शामिल स्थापना व्यय के लिए कुल 07 करोड़ 76 लाख 40 हजार 36 रूपये खर्च होंगे जबकि दूसरे मद में शामिल अन्य अपेक्षित व्यय के लिए कुल 80 करोड़ 86 लाख 40 हजार रूपये खर्च होंगे. इस प्रकार दोनों मदों को मिलाकर कुल 88 करोड़ 62 लाख 80 हजार 36 रूपये व्यय होंगे.
यानी आय एवं व्यय मद में जोड़ – घटाव के बाद कुल 40 हजार 724 रुपये का वार्षिक घाटा बजट इस बोर्ड की बैठक में पेश किया गया. इस अवसर पर उप मेयर शंकर कुमार, वार्ड पार्षद अविनाश मुखिया, तनुजा देवी, राजेश कुमार गुप्ता, गुलनाज बानो, धनंजय कुमार, संजय यादव, लालजीत पासवान, सुरेंद्र शर्मा, नारायण यादव, उमेश सिंह, नगर प्रबंधक नरोतम कुमार साम्राज्य, कार्यपालक सहायक अमरेश राज आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement