22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायलिसिस यूनिट का हो रहा निर्माण

जिला स्वास्थ्य महकमा को 24 फार्मासिस्ट हुए उपलब्ध बिहारशरीफ : नववर्ष में जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगा. खास बात यह होगी कि किडनी के मरीजों को जब डायलिसिस की जरूरत होगी तो उन्हें बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं होगी. दूसरी बड़ी उपलब्धि जिले में स्वास्थ्य महकमा की मॉरच्यूरी हाउस होगी. निर्माणाधीन […]

जिला स्वास्थ्य महकमा को 24 फार्मासिस्ट हुए उपलब्ध
बिहारशरीफ : नववर्ष में जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगा. खास बात यह होगी कि किडनी के मरीजों को जब डायलिसिस की जरूरत होगी तो उन्हें बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं होगी. दूसरी बड़ी उपलब्धि जिले में स्वास्थ्य महकमा की मॉरच्यूरी हाउस होगी.
निर्माणाधीन इस हाउस के पूरी तरह बन जाने से अज्ञात शवों की पहचान में सुविधा होगी. ऑपरेशन थियेटर भी अब पूरी तरह मॉडयूलर होगा. इससे ऑपरेशन में आ रही कई दिक्कतें दूर होगी. एक लंबे अरसे के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग को चौबीस फार्मासिस्ट उपलब्ध हुए हैं. विभिन्न सरकारी अस्पतालों के काउंटरों पर दवा वितरण में आसानी होगी.मॉडयूलर डायलिसिस यूनिट.यह यूनिट सदर अस्पताल परिसर स्थित आइसीयू भवन में बनाया जा रहा है.
इस यूनिट के लिए अलग-अलग कक्ष बनाये जा रहे हैं. चौबीस बेड वाला यह यूनिट पूरी तरह वातानुकूलित एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. मुंबई की बी ब्राउन मेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इस यूनिट के क्रियान्वयन का जिम्मा दिया गया है. लोक निजी साझेदारी के तहत यह यूनिट कार्य कर सकेगा. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो निर्माणाधीन यह डायलिसिस यूनिट जल्द ही शुरू हो जायेगा.
वातानुकूलित मॉरच्यूरी हाउस.सदर अस्पताल की सेवा में अब मॉरच्यूरी हाउस की सुविधा को भी शामिल किया जायेगा. इस हाउस के निर्माण के लिए सदर अस्पताल परिसर में जगह आवंटित कर दी गयी है. निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. यह मॉरच्यूरी हाउस पूरी तरह वातानुकूलित एवं आवश्यक संसाधनों से लैस होगा. जब यह यूनिट तैयार हो जायेगा तो पुलिस प्रशासन अपने क्षेत्र में बरामद लावारिस लाशों को शिनाख्त के लिए यहां रख सकेंगे.
ऑपरेशन थियेटर बनेगा मॉडयूलर:सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को पूरी तरह मॉडयूलर बनाया जायेगा. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसका खाका बना लिया गया है. तैयार खाका एवं इस मद में आने वाले खर्च की स्वीकृति के लिए विभागीय कार्रवाई चल रह ही है. राशि आवंटित होते ही यहां मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर का निर्माण शुरू हो जायेगा.
लंबे अरसे बाद मिले 24 फार्मासिस्ट :जिले के कुछेक अस्पतालों को छोड़ अधिकांश जगह फार्मासिस्ट की कमी एक लंबे समय चल रही थी. सरकार ने नववर्ष में जिले के स्वास्थ्य विभाग को चौबीस फार्मासिस्ट उपलब्ध कराये हैं. हालांकि इन फार्मासिस्टों ने अभी योगदान नहीं दिया है लेकिन इन सभी का योगदान कराने के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है. इन फार्मासिस्टों के योगदान से विभिन्न अस्पतालों के काउंटर पर दवा वितरण की व्यवस्था सुदृढ़ हो जायेगी. इन कर्मियों के अभाव में हो रही कई परेशानी भी दूर हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें