Advertisement
मुखिया के घर डकैती आठ लाख की संपत्ति लूटी
राजगीर : राजगीर अनुमंडल व डीएसपी कार्यालय के ठीक सामने अवस्थित बेन प्रखंड के बारा पंचायत के मुखिया वंदना सिंह के घर में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने तीन लाख 52 हजार रुपये नगद व चार लाख 48 हजार रुपये के जवाहरात सहित कीमती वस्त्र पंचायत का कंप्यूटर व एक डिजिटल कैमरा की चोरी […]
राजगीर : राजगीर अनुमंडल व डीएसपी कार्यालय के ठीक सामने अवस्थित बेन प्रखंड के बारा पंचायत के मुखिया वंदना सिंह के घर में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने तीन लाख 52 हजार रुपये नगद व चार लाख 48 हजार रुपये के जवाहरात सहित कीमती वस्त्र पंचायत का कंप्यूटर व एक डिजिटल कैमरा की चोरी कर ली.
मुखिया वंदना सिंह द्वारा राजगीर थाना को घटना की लिखित सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि हम सभी परिवार घर में ताला लगा कर बेटी का इलाज कराने के लिए शुक्रवार को पटना गये थे. घर के सभी कमरे व मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया था. सोमवार को घर के बगल में चाय का दुकान खोले एक दुकानदार ने फोन कर घर का ताला टूटा होने की सूचना दी.
इस पर हम सभी घर पहुंचे तो घर के मुख्य दरवाजा का ताला सहित सभी कमरे व अलमारी और बक्से का ताला टूटा हुआ पाया. बहुत सारे सामान और कपड़े पलंग और जमीन पर बिखरे हुए थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में रखे रुपये, जेवर, पंचायत का कंप्यूटर व कैमरा आदि चुरा ले गये.
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को ही गांव की एक जमीन बेची थी, जिससे मिले पैसों को घर पर रखा था. बेटी के इलाज की वजह से उस पैसे को बैंक में जमा नहीं किया था. राजगीर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थल का मुआयना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement