Advertisement
एटीएम तोड़ते दो गिरफ्तार
बिहारशरीफ : दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने एटीएम तोड़ते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को यह कामयाबी शहर के रामचंद्र पुर बाजार में बुधवार की मध्य रात्रि मिली. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से एक कपड़ों से भरा बैग बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामचंद्रपुर बाजार […]
बिहारशरीफ : दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने एटीएम तोड़ते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को यह कामयाबी शहर के रामचंद्र पुर बाजार में बुधवार की मध्य रात्रि मिली. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से एक कपड़ों से भरा बैग बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामचंद्रपुर बाजार स्थित इंडिकेश बैंक के एटीएम को तोड़ कर उसमें रखे रुपये को लुटने का प्रयास कर रहे थे.
घटना के वक्त क्षेत्र में गश्ती कर रहे लहेरी इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को जब इस बात की भनक लगी तो वह सीधे एटीएम कक्ष में दाखिल होकर दोनों युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान नवादा जिले के वारिसलिगंज थाना क्षेत्र के सिमरी डीह गांव निवासी अनिल कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार व अरुण दास के पुत्र कुलदीप कुमार के रूप में की गयी है. लहेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों शातिर द्वारा एटीएम के ऊपरी भाग को कुछ खास उपकरणों से खोल दिया गया था. तकनीकी विधि से लॉक एटीएम के एक खास उपकरण को तोड़ कर रुपये निकालने का प्रयास किया जा रहा था.घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया गया था.पुलिस गिरफ्तार दोनों अपराधियों से इस विषय पर पूछताछ कर रही है.पुलिस इनके द्वारा बताये नाम व पतों को भी सत्यापित करने में जुटी है.इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पुराने रिकार्ड की जानकारी इनके संबंधित थाने से मंगायी जा रही है.
यात्री के वेश में एटीएम के पास रिक्शा से पहुंचे थे
जिस स्थान पर यह घटना घटी,वह अंतरराज्यीय बस स्टैंड का क्षेत्र है,एटीएम तोड़ने की मंशा के साथ आये दोनों अपराधी पुलिस को झांसा देने के लिए यात्री की वेशभूषा में उक्त स्थान पर पहुंचे थे,वहां पहुंचते ही सबसे पहले दोनों ने एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काट दिया.उक्त एटीएम के तकनीकी प्रभारी द्वारा भी थाने में एटीएम को क्षतिग्रस्त करने से संबंधित कांड दर्ज कराया गया है.घटना के वक्त एटीएम में चार लाख रुपये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement