13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे को पीट रही थी मां, भीड़ में घुसकर बच्चा ले भागी ऑटो सवार महिला

सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुर बक्श चौक पर सोमवार की शाम एक अजीब वाक्या देखने को मिला. हरपुर बक्श चौक पर एक महिला अपने एक वर्षीय बच्चे को पीट रही थीं. बच्चे की पीटाइ के दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी, लीेकिन किसी ने इसका विरोध करने का साहस नहीं किया. इसी बीच ऑटो पर सवार महिला वहां उतर गयी. बच्चे को गोद में लेकर वह ऑटो से चली गयी, जब तक वहां के लोग कुछ समझ पाते, ऑटो बहुत दूर निकल गया. बच्चे की मां भी अवाक रह गयी.

सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुर बक्श चौक पर सोमवार की शाम एक अजीब वाक्या देखने को मिला. हरपुर बक्श चौक पर एक महिला अपने एक वर्षीय बच्चे को पीट रही थीं. बच्चे की पीटाइ के दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी, लीेकिन किसी ने इसका विरोध करने का साहस नहीं किया. इसी बीच ऑटो पर सवार महिला वहां उतर गयी. बच्चे को गोद में लेकर वह ऑटो से चली गयी, जब तक वहां के लोग कुछ समझ पाते, ऑटो बहुत दूर निकल गया. बच्चे की मां भी अवाक रह गयी.

बाद में पूर्व पंसस लालबाबू सहनी व स्थानिय लोगों की मदद से बहुत देर तक खोजबीन की गयी, पता चला कि उस बच्चे को मोरसंड गांव की महिला ले गयी है. उस गांव में संपर्क किया गया. वहां के एक व्यक्ति के सहयोग से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. बच्चे को गर्म वस्त्र पहना कर वापस कर दिया गया. बताया जाता है कि हरपुर बक्श गांव के स्व चंदेश्वर राम के पुत्र राजेश राम व पुत्री अनिता में तीखी बहस हो गयी थी.

अनिता का शादी राजेपुर में हुआ था. संबंध टूट जाने के कारण अनिता मायके में ही रह रही है. इसी बीच सोमवार को भाई व बहन में विवाद हो गया. इसी खुन्नस में अनिता अपने एक साल के पुत्र को पीट रही थी. लोग खड़े होकर तमाशबीन बने रहे. बच्चे को गोद में लेकर जाने वाली महिला कौन थी, यह लोगों के लिए पहेली बना हुआ है.

Also Read: युवक को मारी गोली, हत्या के बाद कार्यक्रम में माइक से दी सबको जानकारी, फायरिंग कर भागा अपराधी

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें