::: मिठनपुरा पंप का मोटर जलने से गहराया पेयजल संकट, टैंकर भेज प्रभावित मोहल्ले में निगम करा रहा आपूर्ति ::: वार्ड नंबर 05 के इमलीचट्टी व इससे सटे मोहल्ले में आपूर्ति बाधित होने से पानी के लिए परेशान हैं मोहल्लेवासी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भीषण गर्मी व धूप के बीच नगर निगम का दो जलापूर्ति पंप जवाब दे दिया है. इससे लगभग 5500 परिवारों को सप्लाई का पानी मिलना बंद हो गया है. इससे वार्ड नंबर 05 के इमलीचट्टी व इससे सटे मोहल्ले एवं मिठनपुरा इलाके में भीषण पेयजल संकट गहरा गया है. लोग काफी परेशान हैं. हालांकि, मिठनपुरा पंप के मोटर जलने की मिली शिकायत के तुरंत बाद प्रभावित मोहल्ले में नगर निगम की तरफ से टैंकर भेज पानी की आपूर्ति करने का दावा किया जा रहा है. जलापूर्ति शाखा से जुड़े कर्मियों का कहना है कि अचानक पंप का मोटर जल गया है. भीषण गर्मी के कारण पंप के मोटर जलने की शिकायत बढ़ी है, उसे ठीक करने की कवायद शुरू हो गयी है. दूसरी तरफ, टैंकर के माध्यम से जिन-जिन मोहल्ले में समस्या है. वहां पानी की सप्लाई कराया जा रहा है. इधर, इमलीचट्टी के लगभग 500 घरों में पानी आपूर्ति बाधित होने की महापौर निर्मला साहू को मिली शिकायत से जलापूर्ति शाखा के कर्मचारी अनभिज्ञ हैं. कहना है कि इमलीचट्टी व उसके आसपास में जितने पंप है. सभी चालू अवस्था में है. शिकायत की जांच गुरुवार को करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है