मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच परिसर से महिला के शव को कचरे के ट्रॉली में ले जाने के मामले में अस्पताल प्रबंधन पर गाज गिरना तय हो गया है. जांच में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है. इसमें कई गंभीर मामले भी उजागर हुए हैं. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में बताया […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच परिसर से महिला के शव को कचरे के ट्रॉली में ले जाने के मामले में अस्पताल प्रबंधन पर गाज गिरना तय हो गया है. जांच में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है. इसमें कई गंभीर मामले भी उजागर हुए हैं. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में बताया है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की गयी,
जिसमें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है.
गौरतलब है कि एसकेएमसीएच परिसर में लावारिस पड़े महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस तक कचरे की ट्रॉली में ले जाया गया था, जिस स्थान से शव को उठाया गया था, उससे महज कुछ दूरी पर पुलिस नाका भी है. मामला सामने आने पर पुलिस व अस्पताल प्रबंधन एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप करने लगे.