मौसम विभाग, पूसा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. ऐसी संभावना मैदानी व तराई जिलों में बनी रहेगी. इसके बाद बारिश की संभावना है. उत्तर बिहार के जिलों से बारिश की शुरुआत हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. औसतन आठ से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.
सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 75 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने का अनुमान है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार को दिन में 33.5 डिग्री व रात में 26.5 डिग्री सेल्सियस तापमान था. यानी एक दिन में 3.3 डिग्री सेल्सियस दिन का पारा चढ़ा है.