मुजफ्फरपुर: एमआइटी में सीट पर बैठने को लेकर हुई मारपीट में 17वें दिन चार छात्रों पर ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने जमादार रामशेष सिंह को जांच की जिम्मेवारी दी है. एमआइटी परिसर में शनिवार से पुलिस की तैनाती की जायेगी. प्राचार्य जगदानंद झा ने शुक्रवार देर शाम […]
मुजफ्फरपुर: एमआइटी में सीट पर बैठने को लेकर हुई मारपीट में 17वें दिन चार छात्रों पर ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने जमादार रामशेष सिंह को जांच की जिम्मेवारी दी है. एमआइटी परिसर में शनिवार से पुलिस की तैनाती की जायेगी.
प्राचार्य जगदानंद झा ने शुक्रवार देर शाम प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. इसमें बांका जिले के बलिया निवासी विवेक कुमार, गोपालगंज के बभनीही निवासी अभिषेक कुमार, अररिया जिले के जोगबनी थाना के गारहा निवासी विक्की आनंद व भागलपुर जिले के शाहकुंड दीनदयालपुर निवासी शेखर कुमार को आरोपित किया गया है.
पुलिस छात्रों की तलाश में जुट गयी है. आवेदन में कहा गया है कि 17 मई को एमआइटी में छात्रों के बीच क्लास में बैठने को लेकर दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई थी. एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हुए थे. मारपीट की वारदात से परिसर में अक्सर वातावरण संंवेदनशील बना रहता है. इसकी वजह से एमआइटी में पढ़ाई का माहौल नहीं कायम हो पा रहा है. इधर, मारपीट की घटना में एमआइटी प्रशासन ने 10 छात्रों को चिह्नित किया था. छह छात्रों के अभिभावकों को काउंसेलिंग कराने की बात कही गयी थी.
कई बार हो चुकी है मारपीट
एमआइटी में छात्रों के बीच मारपीट की घटना कोई नयी नहीं है. 30 अगस्त को भी जातीय गुटों को लेकर मारपीट की वारदात हुई थी. स्थानीय लोगों से भी कई बार छात्रों के साथ मारपीट हो चुकी है. अप्रैल में ही पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के विवाद में घटना हुई थी. अनुशासन समिति की बैठक में दो दर्जन से अधिक छात्राओं को चिह्नित किया गया था. पूर्व में कार्रवाई के नाम पर एमआइटी प्रबंधन हमेशा बचता रहा है.