19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी लिखे बक्से से निकली 50 लाख की शराब

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की देर रात मीनापुर के शाहपुर माधोपुर गांव से हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप बरामद की है.शराब माफियाओं ने झांसा देने के लिए शराब के कार्टन को आर्मी लिखे बक्से के अंदर छिपा कर रखा था. मौके से ट्रक चालक सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया […]

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की देर रात मीनापुर के शाहपुर माधोपुर गांव से हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप बरामद की है.शराब माफियाओं ने झांसा देने के लिए शराब के कार्टन को आर्मी लिखे बक्से के अंदर छिपा कर रखा था. मौके से ट्रक चालक सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से आर्मी काे सप्लाइ की जाने वाली सामानों के चालान मिले है. उसने कई के नाम का खुलासा किया है. उसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. कारोबारी पप्पू राय समेत पांच पर एफआइआर दर्ज की गयी है. जब्त 215 कार्टन शराब की कीमत 50 लाख रुपये बतायी जाती है.
राज्यसात होगी ट्रक : उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु को तीन दिनों से सूचना मिल रही थी कि मीनापुर में शराब की बड़ी खेप आने वाली है. उन्हें ट्रक का नंबर भी उपलब्ध करा दिया था. गुरुवार की देर रात शाहपुर माधोपुर में ट्रक को रोक तलाशी ली गयी तो आर्मी अंकित पेटी देख वह चौंक गये. जब पेटी खोला गया तो शराब का कार्टन पड़ा था. चालक सोनू ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा के बहादुर गढ़ का है. ट्रक लखनऊ निवासी दीपक कुमार की है. अब विभाग एक हफ्तेे के अंदर ट्रक को राज्यसात करने की कवायद में जुट गयी है.
फरार हुआ बोलेरो सवार तस्कर
उत्पाद की टीम 12 घंटे से झपहां रेलवे ढ़ाला के पास ट्रक का इंतजार कर रही थी. सड़क पर उत्पाद टीम को देखते ही अचानक एक बोलेरो तेजी से मीनापुर की ओर भागने लगा. शक होने पर पीछा भी किया गया. लेकिन बोलेरो सवार फरार हो गये. माना जा रहा है कि उस पर तस्कर सवार थे.
पप्पू सिंडिकेट ने मंगायी थी शराब
गिरफ्तार ट्रक चालक सोनू ने बताया कि मीनापुर के नेहाल छपड़ा निवासी पप्पू राय सिंडिकेट ने शराब की खेप मंगायी थी. उसने रून्नीसैदपुर महिंदवारा के अखिलेश राय, गुरदा गशनगर के मुकेश कुमार, दरभंगा रतनपुरा के गोपाल ठाकुर के नाम का खुलासा किया है. 15 दिन पूर्व इसी सिंडिकेट ने शराब की खेप मंगायी थी. इस सिंंडिकेट में एक जनप्रतिनिधि के जुड़ने की बात भी सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें