मुजफ्फरपुर: बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद समिधा कोचिंग इंस्टीट्यूट में खुशी का माहौल बन गया. यहां के कई परीक्षार्थियों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं. सफल छात्रों में किसी ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई, तो कोई बोला कि इंजीनियर बनना चाहते हैं. इंस्टीट्यूट के निदेशक कारी साहू ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत व शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम मिला है.
कंचन कुमारी को 357 अंक मिला है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता को कोचिंग के निदेशक कारी साहू को दिया. बोली कि इंजीनियर बनना चाहती है. वहीं राहुल कुमार ने प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाने की बात कही, तो सुनील कुमार, प्रियांशु कुमारी ने इंजीनियरिंग को लक्ष्य बताया. प्रिया राज ने कहा कि वह बैंक अधिकारी बनना चाहती है.
काजल कुमारी ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है. वहीं सन्नी कुमार व सूरज ने भी अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. सभी को शिक्षक सुनील कुमार, व्यवस्थापिका बिंदू, प्रबंध निदेशक प्रो आनंद व विज्ञान के शिक्षक प्रो कमलेश कुमार ने भी बधाई दी है.