मुजफ्फरपुर : एप्रॉन निर्माण के बाद रविवार को प्लेटफॉर्म नंबर चार से पहली ट्रेन मौर्य एक्सप्रेस को चलाया गया. ट्रेन के पास होने तक जंकशन पर सभी अधिकारी मौजूद थे. प्लेटफॉर्म चार से परिचालन शुरू होने के बाद अन्य प्लेटफॉर्मों पर पर ट्रेनों का दबाव कम होगा. एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन की रिपोर्ट मंडल को भेज दी जायेगी.
मालूम हो कि प्लेटफॉर्म संख्या चार पर एप्रॉन निर्माण के लिए 15 अप्रैल 2017 से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया था. इसके बाद सियालदह फास्ट पैसेंजर व पाटलिपुत्र डीएमयू का आंशिक समापन किया गया था. समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवाड़ी गाड़ी को रद्द कर दिया गया था. एप्रॉन निर्माण की वजह से जंकशन के दो प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का दबाव बढ़ गया था. खासकर हाजीपुर व मोतिहारी की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए तीन नंबर प्लेटफॉर्म का ही विशेष उपयोग होता था.
इंजर चलाकर ट्रायल लिया गया. ट्रायल सफल होने के बाद इस प्लेटफॉर्म से ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दे दी गई.