Advertisement
पत्रकार हत्याकांड: सीबीआइ कोर्ट का फैसला, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन बने अिभयुक्त नंबर 10
मुजफ्फरपुर: सीवान के पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ अब पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का केस भी चलेगा. सीबीआइ ने इस मामले में उनके नाम को 10वें मुलजिम के तौर पर शामिल किया है. शुक्रवार को तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन को इस मामले में सीबीआइ की विशेष न्यायाधीश अनुपम कुमारी की अदालत वीडियो […]
मुजफ्फरपुर: सीवान के पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ अब पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का केस भी चलेगा. सीबीआइ ने इस मामले में उनके नाम को 10वें मुलजिम के तौर पर शामिल किया है. शुक्रवार को तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन को इस मामले में सीबीआइ की विशेष न्यायाधीश अनुपम कुमारी की अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया. सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक व आइओ सह सीबीआइ के डीएसपी ने कोर्ट के समक्ष बताया कि शहाबुद्दीन के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. जल्द ही पूर्व सांसद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जायेगी. सुनवाई की अगली तारीख 9 जून है.
पत्रकार हत्याकांड में शक की सूई शुरू से ही शहाबुद्दीन की ओर घूम रही थी, लेकिन अब तक बिहार पुलिस की एसआइटी व सीबीआइ की जांच में उनका नाम स्पष्ट तौर पर नहीं आया था. पहली बार सीबीआइ ने यह खुलासा किया कि पत्रकार हत्याकांड में पूर्व सांसद के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं. इसके समर्थन में कोर्ट में 51 पेज की सीलबंद रिपोर्ट पेश की है. सीबीआइ की विशेष अदालत ने 22 मई को शहाबुद्दीन को मुकदमे के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश करने की सीबीआइ की अर्जी पर उसके खिलाफ पेश करने का वारंट जारी किया था. सीबीआइ ने उसी दिन शहाबुद्दीन को आरोपित बनाने के लिए एक और अर्जी दायर की थी.
अधिवक्ता शरद सिन्हा ने कहा कि इस मामले की सीबीआइ जांच चल रही है. बिहार पुलिस पूर्व में ही छह आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. एक के खिलाफ सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल किया है. दो अभियुक्त मो जावेद व मो कैफ जमानत पर हैं. इधर शरद सिन्हा ने राजदेव हत्याकांड के एक अभियुक्त रिषु कुमार जायसवाल की जमानत याचिका पर भी बहस की. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आदेश को सुरक्षित रख लिया है. बता दें कि 13 मई 2016 को सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में लड्डन मियां समेत छह लोग जेल में बंद हैं. एक जून को इनकी पेशी कोर्ट में होगी.
शहाबुद्दीन पर 45 से ज्यादा केस
शहाबुद्दीन 45 से ज्यादा आपराधिक मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं और सीवान के निवासी चंद्रशेवर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू और राज्य सरकार की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में पूर्व सांसद को तिहाड़ जेल भेजने का आदेश दिया था. चंदा बाबू के तीन बेटों की दो अलग-अलग घटनाओं में हत्या कर दी गयी थी.
कब क्या हुआ
13 मई 2016 : पत्रकार राजदेव रंजन की सीवान में गोली मार हत्या, पत्नी आशा रंजन ने हत्या में शहाबुद्दीन का हाथ होने का आरोप लगाया
15 मई 2016 : जांच के लिए सीवान एसपी की अध्यक्षता में एसआइटी गठित
16 मई 2016 : सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआइ से जांच कराने का एलान किया, सिफारिश भेजी गयी
22 मई 2017 : शहाबुद्दीन के खिलाफ सीबीआइ कोर्ट ने जारी किया प्रोडक्शन वारंट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement