मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के गेट पर तलाशी के दौरान रौशन कुमार के पास से गांजा की पुड़िया बरामद की गयी. वह मीनापुर छपरा गांव का रहने वाला है. औराई थाना से चोरी के मामले में जेल में बंद है. गुरुवार को वह कोर्ट में पेशी के लिए आया था. वापस लौटने पर जेल गेट पर तलाशी ली गयी.
उसके चप्पल के सोल में पुड़िया छिपा रखा था. जेलर मधुबाला सिन्हा ने बताया कि वह नशे की हालत में था. मिठनपुरा थाने में उस पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके पूर्व भी अहियापुर के मुरारी के पास से गांजा की पुड़िया बरामद की गयी थी. इस कार्रवाई के बाद एक बार बंदियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. कोर्ट में पेशी के दौरान उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने की जांच भी हो सकती है.