28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदी के पास मिली गांजा की पुड़िया

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के गेट पर तलाशी के दौरान रौशन कुमार के पास से गांजा की पुड़िया बरामद की गयी. वह मीनापुर छपरा गांव का रहने वाला है. औराई थाना से चोरी के मामले में जेल में बंद है. गुरुवार को वह कोर्ट में पेशी के लिए आया था. वापस लौटने […]

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के गेट पर तलाशी के दौरान रौशन कुमार के पास से गांजा की पुड़िया बरामद की गयी. वह मीनापुर छपरा गांव का रहने वाला है. औराई थाना से चोरी के मामले में जेल में बंद है. गुरुवार को वह कोर्ट में पेशी के लिए आया था. वापस लौटने पर जेल गेट पर तलाशी ली गयी.

उसके चप्पल के सोल में पुड़िया छिपा रखा था. जेलर मधुबाला सिन्हा ने बताया कि वह नशे की हालत में था. मिठनपुरा थाने में उस पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके पूर्व भी अहियापुर के मुरारी के पास से गांजा की पुड़िया बरामद की गयी थी. इस कार्रवाई के बाद एक बार बंदियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. कोर्ट में पेशी के दौरान उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने की जांच भी हो सकती है.

शहरनामा
प्रार्थना सभा
मुजफ्फरपुर नागरिक परिषद् की ओर से, गरीबनाथ मंदिर
समय : सुबह 8 बजे
सेमिनार
ऑर्गन डोनेशन पर,
एमडीडीएम कॉलेज
समय : सुबह 11 बजे
पैदल मार्च
युवा राष्ट्रीय जनता दल का, समाहरणालय
समय : सुबह 11.30 बजे
लांचिंग
नयी कार डिजाइयर की
राजीव ऑटोमोबाइल्स, मलंग स्थान, रामदयालु नगर
समय : दोपहर 12 बजे
सेमिनार
लोकोदय न्यस की ओर से
किरण विवाह भवन
समय : शाम 4 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें