19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक सहित 215 लोगों पर एफआइआर

पूर्व वार्ड पार्षद बब्बू शर्मा के यहां छापेमारी को लेकर दो प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : पुलिस हिरासत से वार्ड नंबर 36 की प्रत्याशी प्रियंका शर्मा व उसके पति पूर्व पार्षद बब्बू शर्मा को भगाने के मामले में तैनात दंडाधिकारी चंद्रशेखर राय के बयान पर दो -अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयीं. पहली प्राथमिकी में एक विधायक समेत […]

पूर्व वार्ड पार्षद बब्बू शर्मा के यहां छापेमारी को लेकर दो प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : पुलिस हिरासत से वार्ड नंबर 36 की प्रत्याशी प्रियंका शर्मा व उसके पति पूर्व पार्षद बब्बू शर्मा को भगाने के मामले में तैनात दंडाधिकारी चंद्रशेखर राय के बयान पर दो -अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयीं. पहली प्राथमिकी में एक विधायक समेत 215 लोगों को आरोपित किया गया है. इनमें दोनों पति-पत्नी, वकील समेत 15 नामजद हैं.
दूसरी प्राथमिकी में भी पति-पत्नी समेत 14 को नामजद किया गया है. मजिस्ट्रेट का कहना था कि रविवार को महिला प्रत्याशी के घर फर्जी वोटर आइ कार्ड बनाने की सूचना पर छापेमारी की गयी. जांच में पुष्टि होने के बाद प्रियंका शर्मा, पूर्व पार्षद, उनकी पुत्री को हिरासत में ले लिया गया. महिला पुलिस की निगरानी में उन्हें रखा गया.
इसी बीच काफी संख्या महिला व पुरुष ने पुलिस पर हमला बोल कर उन्हें भगा दिया. पुलिस ने मौके से बब्बू के भाई उदय शंकर शर्मा, विजय शंकर शर्मा ,मनीष कुमार,नीलू कुमारी, किरण कुमारी, मीना देवी, करुणा दास,रीता देवी,पूनम देवी व शालिनी शर्मा को पकड़ लिया गया. पूरे मामले में एक विधायक व वकील रवि प्रताप की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है. इधर, सोमवार को सातों महिलाओं को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है, जबकि
विधायक सहित 215
तीनों पुरुष को जेल भेज दिया गया है. इन सभी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने,पुलिस को गाली-गलौज,दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है.
सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान
मिठनपुरा पुलिस आरोपित विधायक की पहचान में जुटी है. बब्बू शर्मा के घर कई कैमरे लगे हैं. पुलिस यह पता कर रही है कि प्रियंका के हिरासत में लेने के बाद कौन विधायक उनके घर आये थे. फुटेज से सुराग मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फरार प्रियंका शर्मा और बब्बू शर्मा की गिरफ्तारी के लिए शहर के कई हिस्सों में छापेमारी देर रात की गयी.
महिला पुलिस पर हमला कर पार्षद प्रत्याशी प्रियंका को भगाने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें