19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोिटंग के बाद दावों का दौर, गिनती कल

गुणा-भाग. जीत का आकलन करते रहे प्रत्याशी मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव में मतदान के बाद रविवार की शाम दावों का दौर शुरू हो गया. मतदान समाप्त होते ही प्रत्याशी और उनके समर्थक दावे करते नजर आये. प्रत्याशियों के घरों पर उनके समर्थकों की भीड़ थी. सब लोग आकलन में लगे थे. इलाके के िहसाब […]

गुणा-भाग. जीत का आकलन करते रहे प्रत्याशी

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव में मतदान के बाद रविवार की शाम दावों का दौर शुरू हो गया. मतदान समाप्त होते ही प्रत्याशी और उनके समर्थक दावे करते नजर आये. प्रत्याशियों के घरों पर उनके समर्थकों की भीड़ थी. सब लोग आकलन में लगे थे. इलाके के िहसाब से वोट िमलने के कयास लगा रहे थे. वोटिंग का प्रतिशत कम होने से प्रत्याशी मायूस भी िदख रहे थे,
लेिकन कह रहे थे, हमें िजतनी उम्मीद थी, उससे ज्यादा वोट िमल
रहे हैं. ऐसा सुबह से शाम तक देखने से लग गया है. कुछ प्रत्याशी ऐसे भी िदखे, िजन्हें लग रहा था िक उनकी हार तय है, तो वह दावे करने के बजाय िकस्मत को कोस रहे थे. अपनी गलतियों का आलकन कर रहे थे, क्या िकया होता, तो हमें लोगों का समर्थन िमलता. नये प्रत्याशी िजन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा, उनका अलग मत था. इनमें से कुछ का कहना था
िक वार्ड का चुनाव िवधायक और सांसद के चुनाव से कठिन होता है. यहां लोग वादा करते हैं, लेिकन मौका आने पर साथ छोड़ देते हैं.
चौक चौराहे से लेकर गली मोहल्ले तक हार जीत के कयास लगाये जा रहे है. प्रत्याशी अपने समर्थकों को बूथ वार पूरी रिपोर्ट ले रहे है. रिश्तेदार व सगे संबंधियों के माध्यम से जानकारी जुटायी जा रही है. प्रत्याशी व उनके समर्थक अपनी जीत पक्का बताकर दावे कर रहे है.
इस बार 49 वार्डों में 384 प्रत्याशियों का भाग्य आजमाया. 23 को रामबाग स्थित संस्कृत कॉलेज में मतगणना होगी. मतदान खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से इवीएम को सील करके जमा करने का काम शुरू हुआ, जो रात नौ बजे पूरा हो गया.
दावों का सच आयेगा सामने, मतदान के बाद शािदयों में हुए शािमल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें