मोतीपुर: तपती धूप में भी रविवार को मोतीपुर नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए करीब 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. मतदान केंद्रों पर गृह रक्षा वाहिनी,जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी थी.
निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रशांत कुमार, सीओ शिवा सिंह, बीडीओ श्रीकांत ठाकुर, थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. मतदान शुरू होने के साथ ही मतदान केन्द्र मध्य विद्यालय सांढ़ा डम्बर पर इवीएम मशीन खराब होने की बात सामने आयी. हालांकि जल्द ही उसे ठीक कर लिया गया.