22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या के आरोप में था जेल में बंद

पति रिहा, अब पत्नी गयी जेल एडीजे सात के यहां दहेज हत्या का चल रहा है सेशन ट्रायल मुजफ्फरपुर : अपनी हत्या की साजिश रच कर पति मनाेज शर्मा को जेल भेजवाने वाली रिंकी को कोर्ट ने शनिवार को सुनवायी के बाद जेल भेज दिया. वही एडीजे सात टी अनामिका ने आरोपित पति को जमानत […]

पति रिहा, अब पत्नी गयी जेल

एडीजे सात के यहां दहेज हत्या का चल रहा है सेशन ट्रायल
मुजफ्फरपुर : अपनी हत्या की साजिश रच कर पति मनाेज शर्मा को जेल भेजवाने वाली रिंकी को कोर्ट ने शनिवार को सुनवायी के बाद जेल भेज दिया. वही एडीजे सात टी अनामिका ने आरोपित पति को जमानत दे दी. हालांकि रिंकी का बयान भी दर्ज किया गया. उसने कहा कि उसके पिता जबलपुर में नौकरी करते थे . पढ़ाई के दौरान ही मयूर से दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. लेकिन नाबालिग होने की वजह से शादी नहीं हुई. माता-पिता ने एक मई 2014 को मनोज से जबरन शादी करा दी.शादी के बाद मनोज व उसके परिवार वालों ने कभी मेरे साथ गलत व्यवहार नहीं रखा.
मन नहीं लगने पर आठ अप्रैल को घर छोड़कर भाग गयी.जबलपुर निवासी मयूर मल्लिक के साथ विवाह किया. मयूर सहित उसके परिवार वालों को मेरे पहले शादी के बारे में पता था. रिंकी ने बताया कि उसका एक साल का बच्चा भी है. रिंकी ने कोर्ट को बताया कि उसको नहीं जानकारी थी कि दादी शैल देवी के बयान पर दहेज हत्या का मामला पहले पति मनोज व उसके घर वालों पर दर्ज है.इधर, अधिवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि जबलपुर से रिंकी के बरामद होने के बाद ललिता देवी ने सरैया थाना में रिंकी समेत उसके आठ परिवार वालों पर साक्ष्य छुपाने व अनुसंधान में पुलिस को गुमराह का मामला दर्ज कराया था.
घूस लेने के मामले में दरोगा संदेह के आधार पर बरी. मुजफ्फरपुर. निगरानी के विशेष जज ब्रजमोहन सिंह ने घूस लेने के एक मामले में मुजफ्फरपुर के मोहम्मदपुर के तत्कालीन दरोगा अबू अबैद को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता वरुण कुमार ने बताया कि दरोगा को निगरानी ने 20 हजार रुपये घूस लेते हुए 12 मई 2016 को गिरफ्तार किया था. परंतु निगरानी उक्त मामले को अदालत में सिद्ध नहीं कर पायी. विशेष अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए दरोगा को बरी कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें