19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अटैक की आशंका से बैंक शाखाओं में बढ़ी भीड़

मुजफ्फरपुर : सोशल साइट पर वॉनाक्रय रेनसमवेयर के साइबर हमले को लेकर एटीएम बंदी की खबर तेजी से फैलने के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी. इसको लेकर मंगलवार को कई लोग एटीएम की जगह पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंच गये. जहां वह बैंकर से पूछ रहे थे कि क्या सच […]

मुजफ्फरपुर : सोशल साइट पर वॉनाक्रय रेनसमवेयर के साइबर हमले को लेकर एटीएम बंदी की खबर तेजी से फैलने के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी. इसको लेकर मंगलवार को कई लोग एटीएम की जगह पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंच गये. जहां वह बैंकर से पूछ रहे थे कि क्या सच में एटीएम सेवा बंद कर दी गयी है. जहां बैंकरों ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. यह अफवाह है, ऐसी कोई बात होती है आरबीआइ की ओर से निर्देश जारी किया जाता है.

लेकिन बैंक प्रबंधनों को एटीएम सॉफ्टवेयर अपडेट करने को लेकर एटीएम बंद करने का कोई आदेश नहीं मिला है. कैश की कमी के कारण एटीएम सेवा प्रभावित है. ऐसी अगर कोई बात होती है तो हमलोग ग्राहकों को पहले ही सतर्क कर देते है. नोटबंदी के दौरान एटीएम का सॉफ्टवेयर अपडेट करने को लेकर शुरू में ही आदेश जारी कर दिया गया था. लेकिन अभी ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है. एसबीआइ के आरएम नीरज भारती ने बताया कि यह अफवाह है, ग्राहक इस पर कोई ध्यान ना दे.

सॉफ्टवेयर अपडेट के संबंध में कोई निर्देश आरबीआइ से नहीं मिला है. पीएनबी के मंडल प्रमुख एके गर्ग ने बताया कि एटीएम चालू है, पैसाें की कमी के कारण थोड़ी परेशानी है जो आरबीआइ से पैसा मिलते ही दूर हो जायेगी. सेंट्रल बैंक के एसआरम एके मिश्रा ने बताया कि पैसों की कमी के कारण एटीएम सेवा प्रभावित है. साेशल साइट की खबर यह अफवाह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें