27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में ओलावृष्टि से लीची-आम को भारी नुकसान

मुजफ्फरपुर : मीनापुर.दो दिनों से चिल्लचिलाती धूप से परेशान लोगों के लिए सोमवार की शाम राहत भरी रही. तेज आंधी के साथ पड़े ओले से लीची को ज्यादा नुकसान हुआ है. तेज हवा के कारण क्षेत्र कई जगहों पर छप्पर और एस्वेस्टस उड़ गये. जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि […]

मुजफ्फरपुर : मीनापुर.दो दिनों से चिल्लचिलाती धूप से परेशान लोगों के लिए सोमवार की शाम राहत भरी रही. तेज आंधी के साथ पड़े ओले से लीची को ज्यादा नुकसान हुआ है. तेज हवा के कारण क्षेत्र कई जगहों पर छप्पर और एस्वेस्टस उड़ गये. जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि से जिले में सबसे ज्यादा मीनापुर में नुकसान हुआ है.

उन्हाेंने कहा कि मंगलवार को क्षेत्र का दौरा कर सीएम से मिल कर उचित मुआवजे की मांग करेंगे. युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि ओलावृष्टि से भारी क्षति हुई है. आम, लीची, हरी सब्जियां,अरुई, बैगन, टमाटर, कद्दू व केला को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. सोढ़ना माधोपुर के विनोद कुमार व लीची उत्पादक सह पंसस सुबोध कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा लीची को नुकसान हुआ है.

मनियारी. थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम तेज आंधी के साथ बारिश सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा है. वही मूंग की फसल व सब्जी पूरी तरह नष्ट हुये हैं. उधर, सोनबरसा में ओलावृष्टि से छात्रा घायल हो गयी. शाहपुर मरीचा के सज्जन पासवान मे बताया कि मरीचा व बाघी गांव में जम कर ओले गिरे हैं. चैनपुर वाजिद ,माधोपुर सुस्ता, मुहम्मदपुर मुबारक, अमरख, रघुनाथपुर मधुवन,महंथ मनियारी,रतनौली आदी पंचारत मे भी मूंग, सब्जी व आम लीची की फसल को काफी नुकसान हुआ है. रतनौली के मुखिया पति रहमते आलम ने बताया कि सीएम से मुआवजे की जायेगी.
सकरा. प्रखंड में सोमवार की शाम हुई ओलावृष्टि से दर्जनों वाहनों के शीशे टूट गये. बताया जाता है कि सिहो निवासी मनीष भारद्वाज की रैनो एवं ट्रक के शीशे टूट गये. वही रामपुर कृष्ण पंचायत के मुखिया अर्चना कुमारी की टीयू, मछही निवासी संजय पासवान, सकरा बाजार निवासी राजीव ठाकुर कि पिकअप वैन, दोनमा निवासी मो सफी की इनोभा कार आदि शामिल है.
सरैया. प्रखंड में सोमवार की शाम आंधी व ओलावृष्टि से प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र बहिलवारा, बघनगरी, सुपना, गोरीगामा डीह आदि गांव में ओले पड़े. बहिलवारा के चंद्रभूषण शुक्ला, अजीजपुर के डॉ. विपिन बिहारी, बघनगरी के अर्जुन ठाकुर, गंगौलिया के उदय तिवारी आदि ने बताया कि ओलावृष्टि से आम की फसल को नुकसान हुआ है. उधर, उत्तरी क्षेत्र जैतपुर, नरगी, बेरूआ, अमैठा आदि क्षेत्रों में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी क्षेत्र के रेवा, बसंतपुर, बसैठा आदि जगहों पर बूंदा-बांदी हुई है. बीडीओ मो. आसिफ ने बताया कि प्रखंड के किसी भी क्षेत्र से भारी क्षति की सूचना नहीं है.
सकरा. प्रखंड में ओलावृष्टि के चपेट में आने से कई लोगों के घायल हुये हैं. इसमें गोरीहार गांव के बिंदु देवी, प्रमोद राय, मनहरपट्टी गांव के चंदेश्वर राय, पटसामा गांव के कन्हैया कुमार, दोनमा गांव के राधा देवी, मुकेश कुमार आदि शामिल है. वही करीब एक हजार से अधिक घरों के एस्वेस्टस व खपरा फूट गये हैं. सीओ अजित कुमार झा ने बताया कि एक हजार से अधिक घरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. हल्का कर्मचारी से जांच रिपोर्ट मांगी गयी है.
कुढ़नी. करीब आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत वासुदेव, महंथ मनियारी, तेजपट्टी, मरीचा गांव ज्यादा प्रभावित हुए हैं. वही सैकड़ों लोगो के घरों का ऐस्वेस्टस चकनाचूर हो गया. कई जगहों पर ग्यारह हजार के बिजली का तार सड़क और पेड़ पर टूट कर गिर पड़ा. देर रात तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही.
कांटी. तेज आंधी व ओलावृष्टि से क्षेत्र में कई जगहों पर घरों व फसलों को नुकसान हुआ है. \

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें