27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से गांव तक प्रचार में जुटे प्रत्याशी

मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी भी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे है. जदयू के प्रत्याशी भूषण कुमार झा मुशहरी, मुरौल, सकरा और कुढ़नी प्रखंड का दौरा कर मतदाताओं से प्रथम वरीयता की वोट देने की अपील की. इस दौरान विधायक मनोज कुशवाहा, पूर्व एमएलसी गणोश भारती, हरिओम कुशवाहा, संजय कुमार सिंह, बालबोध राय, […]

मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी भी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे है. जदयू के प्रत्याशी भूषण कुमार झा मुशहरी, मुरौल, सकरा और कुढ़नी प्रखंड का दौरा कर मतदाताओं से प्रथम वरीयता की वोट देने की अपील की.

इस दौरान विधायक मनोज कुशवाहा, पूर्व एमएलसी गणोश भारती, हरिओम कुशवाहा, संजय कुमार सिंह, बालबोध राय, देव कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्र, धमेंद्र कुमार, रत्नेश पटेल आदि शामिल थे.

भाजपा प्रत्याशी राम कुमार सिंह ने शहरी इलाके के अलावा उनके पुत्र डॉ गौतम विनायक ने साहेबगंज, मोतीपुर का दौरा कर मतदाताओं के साथ बैठक की. इस दौरान काफी संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे. निर्दलीय प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर व उमेश प्रसाद सिंह ने भी जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से प्रथम वरीयता की वोट देने की अपील की.

तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विधान पार्षद डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह ने अहियापुर के चिल्ड्रेंस पाराडाइज पब्लिक स्कूल शेखपुर में मतदाताओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के अलावा माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष उमाकिंकर ठाकुर, मनोरंजन कुमार, जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद पांडेय, नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो महेश्वर सिंह, उमाशंकर झा, विंदा प्रसाद राय, प्रेम कुमार, दयानंद चौधरी, रजनी कुमारी, प्रिय दर्शन सहित काफी संख्या में स्कूल व कॉलेज के शिक्षक मौजूद थे.

इधर, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने भी शहरी इलाके के स्कूल, कॉलेज के शिक्षकों के साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद सिंह अमर भाई के यहां बैठक कर चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. इसमें नीतेश्वर सिंह कॉलेज के अंजनी कुमार सिंह, राम बालक राय के प्रेम कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार, राजेंद्र राय, पवन कुमार, रामेश्वर कुमार महतो पप्पू, दीपक कुमार आदि शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें