पहल. प्रभात खबर की ओर से दी गयी आर्थिक सहायता
Advertisement
हॉकर की पत्नी को मिले एक लाख
पहल. प्रभात खबर की ओर से दी गयी आर्थिक सहायता मुजफ्फरपुर : भगवानपुर सेंटर से जुड़े रहे हॉकर स्व अरविंद दूबे की पत्नी को प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को एक लाख रुपये का चेक दिया गया. दूबे की मौत पिछले वर्ष हो गयी थी. भगवानपुर चौक सेंटर पर आयोजित एक सादे समारोह में […]
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर सेंटर से जुड़े रहे हॉकर स्व अरविंद दूबे की पत्नी को प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को एक लाख रुपये का चेक दिया गया. दूबे की मौत पिछले वर्ष हो गयी थी. भगवानपुर चौक सेंटर पर आयोजित एक सादे समारोह में प्रभात खबर के बिजनेस हेड निर्भय सिन्हा ने अरविंद दूबे की पत्नी पुष्पा कुमारी को सहायता राशि का चेक सौंपा. कार्यक्रम में दूबे की पत्नी के साथ उनके पुत्र व पुत्री भी मौजूद थे. उपस्थिति समाचार पत्र विक्रेताओं ने प्रभात खबर के पहल की सराहना की. सभी ने उम्मीद जतायी कि इस मदद से मृत हॉकर के परिवार की कुछ परेशानियां दूर होंगी.
हॉकर नेता रामचंद्र चौधरी ने प्रभात खबर के प्रयास की काफी सराहना की. उन्होंने हॉकर की पत्नी व बच्चों को इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी. सुनील ठाकुर ने प्रभात खबर प्रबंधन को साधुवाद दिया. कहा कि दूबे का परिवार इस राशि का उपयोग जीवन को सफल बनाने में करे. रत्नेश ठाकुर ने कहा कि इस आर्थिक सहायता से हॉकर की पत्नी व बच्चों की परेशानियां कुछ हद तक दूर हो जायेंगी. अशोक ठाकुर, बिंदेश्वर पासवान, वीरेंद्र कुमार, गुड्डू कृष्णा, शंभु साह सहित अन्य विक्रेताओं ने प्रभात खबर की पहल का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में आर्थिक मदद करके प्रभात खबर ने सराहनीय प्रयास किया है. मृत हॉकर का परिवार हादसे के बाद पूरी तरह टूट चुका है. उनके बेहतर
जीवन-यापन में यह आर्थिक सहायता काफी मदद करेगी. इस मौके पर प्रभात खबर की ओर से प्रसार प्रबंधक अमरेश झा, सेंटर इंचार्ज अमित कुमार के अलावा अन्य अखबारों के प्रतिनिधि व एजेंट मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement