मुजफ्फरपुर : जेल आइजी के निर्देश के बाद शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. केंद्रीय कारा में तीन बार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कैदी वार्ड से लेकर उनके सामानों तक की तलाशी बारीकी से ली जा रही है. मंगलवार को अहले सुबह करीब तीन बजे केंद्रीय कारा में छापेमारी की गयी. जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान महिला व पुरुष वार्ड के अलावा मेडिकल वार्ड की भी तलाशी ली गयी. इस क्रम में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. हालांकि अधीक्षक ने इसे रूटीन अभियान बताया है.
Advertisement
आइजी के निर्देश पर जेल में तलाशी
मुजफ्फरपुर : जेल आइजी के निर्देश के बाद शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. केंद्रीय कारा में तीन बार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कैदी वार्ड से लेकर उनके सामानों तक की तलाशी बारीकी से ली जा रही है. मंगलवार को अहले सुबह करीब तीन बजे केंद्रीय […]
छापेमारी की तैयारी देर शाम में ही कर ली गयी थी :
जानकारी के अनुसार, अधीक्षक को सूचना मिली थी कि जेल के कुछ बंदियों द्वारा मोबाइल का उपयोग किया जा रहा है. इसके बाद छापेमारी का निर्णय लिया गया. इसके लिए पुलिस जवान को रात्रि 2.30 बजे ही परिसर में पहुंचने का निर्देश दिया गया. सभी जवानों के पहुंचने पर उनकी गिनती की गयी और उन्हें केंद्रीय कारा तीन बजे अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. अंदर पहुंचते ही पदाधिकारियों व जवानों ने तलाशी शुरू की. सबसे पहले महिला वार्ड में तलाशी हुई. इसके बाद मेडिकल अन्य कैदी वार्डों में तलाशी ली गयी.
इधर, जेल अधीक्षक ने कहा कि समय-समय पर जेल में कैदी वार्डों की जांच की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement