इनमें 13 प्रतिशत शिक्षक व 44 प्रतिशत बच्चे अनुपस्थित मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 10 स्कूलों के 15 शिक्षक निरीक्षण के समय स्कूल से अनुपस्थित थे. खास बात यह है कि विभाग की ओर से संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. न तो वेतन कटौती का आदेश जारी हुआ है, न ही उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है.
Advertisement
स्कूलों में 13% शिक्षक व 44% बच्चे अनुपस्थित
मुजफ्फरपुर : सरकार व विभाग की ओर से चल रही तमाम कोशिशों के बावजूद सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुधर नहीं रही है. नये सत्र की शुरुआत में जीविका दीदियों के निरीक्षण की रिपोर्ट तो यही बताती है. 21 से 30 अप्रैल तक जिले के 106 स्कूलों का जीविका दीदियों ने निरीक्षण […]
मुजफ्फरपुर : सरकार व विभाग की ओर से चल रही तमाम कोशिशों के बावजूद सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुधर नहीं रही है. नये सत्र की शुरुआत में जीविका दीदियों के निरीक्षण की रिपोर्ट तो यही बताती है. 21 से 30 अप्रैल तक जिले के 106 स्कूलों का जीविका दीदियों ने निरीक्षण किया है.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य निदेशक संजय सिंह ने जीविका दीदियों के निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा के बाद प्राथमिकता के आधार पर निरीक्षण से संबंधित आंकड़ों को वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. डीइओ तथा डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान को भेजे पत्र में कहा है कि जीविका दीदियों के निरीक्षण व उसके आधार पर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट अगले महीने की पांच तारीख तक हर हाल में वेबसाइट पर अपलोड करा दें. सरकार ने स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति व शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जीविका दीदियों को निरीक्षण की जिम्मेदारी दी है. निरीक्षण रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से वेबसाइट पर अपलोड करना है. पिछले महीने की निरीक्षण रिपोर्ट में अनुपस्थिति तो दिखायी गयी है, लेकिन संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई संबंधी कॉलम में शून्य दिखाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement