मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन सोमवार को काफी लेट से खुली. इस ट्रेन को सुबह साढ़े सात बजे मुजफ्फरपुर जंकशन से खुलने का समय निर्धारित है, लेकिन ट्रेन शाम साढ़े छह बजे खुली. इस बीच ट्रेन के इंतजार में जंकशन पर बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बार-बार यात्री पूछताछ काउंटर व एसएस कार्यालय में पहुंच इस ट्रेन के बारे में जानकारी ले रहे थे, लेकिन कहीं से कोई सही जानकारी यात्रियों को नहीं मिल रही थी.
पहले कहा गया कि ट्रेन दोपहर दो बजे के आसपास खुली, लेकिन वह टाइम भी फेल कर गया. इससे यात्रियों ने अधिकारियों के समक्ष नाराजगी भी जाहिर की. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को ही इन दिनों शनिवार को हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन बना चलाया जाता है. उधर से रविवार