सरैया : जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा स्थित एनएच 102 पर सोमवार की सुबह ऑटो सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ऑटो पलट दिया. इससे ऑटो सवार ट्रेवल एजेंसी मैनेजर शिव शंकर ठाकुर के परिवार के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इसके बाद दोनों अपराधी आभूषण से भरे अटैची को लेकर फरार हो गये. […]
सरैया : जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा स्थित एनएच 102 पर सोमवार की सुबह ऑटो सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ऑटो पलट दिया. इससे ऑटो सवार ट्रेवल एजेंसी मैनेजर शिव शंकर ठाकुर के परिवार के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इसके बाद दोनों अपराधी आभूषण से भरे अटैची को लेकर फरार हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया . घटना में मैनेजर की मां सरिता देवी की कमर की हड्डी टूट गयी .
जबकि परिवार के अन्य लोग आंशिक रूप से जख्मी है. जहां ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में सभी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद जैतपुर पुलिस ऑटो को जब्त कर थाने ले आयी है.
पीड़ित मैनेजर ने बताया कि वह सरैया थाने के रेवा घाट का रहने वाला है. मुंबई में वह निजी ट्रेवल कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई से सपरिवार घर के लिए निकला. रविवार की देर रात पवन एक्सप्रेस से जंक्शन पर उतरा. वहां से सरैया के लिए 500 रुपये में ऑटो भाड़े पर लिया. ऑटो में दो ड्रावर बैठा था. हर पांच मिनट पर बदल – बदल कर गाड़ी चला रहा था. उसके क्रियाकलाप से शक हुआ कि ये गलत ऑटो में बैठ गया है. इस बीच जैसे ही ऑटो जैतपुर ओपी के पोखरैरा चौक के समीप पहुंचा कि एक चालक ऑटो से कूद गया , जबकि दूसरे ने ऑटो पलट दी. जबतक वे संभल पाते इससे पहले आभूषण व कीमती कपड़े से भड़ा अटैची लेकर फरार हो गया.
जैतपुर ओपी प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि सुबह में ऑटो पलटने की घटना की सूचना मिलने के बाद जब तक गस्ती दल मौके पर पहुंची उससे पहले सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा जा चुक था. मामले में जख्मी की ओर कोई आवेदन या शिकायत नहीं प्राप्त हुई है. पुलिस ऑटो को जब्त कर थाने ले आयी है.