खुफिया विभाग ने किया अलर्ट, बढ़ायी सतर्कता
मुजफ्फरपुर : सुरक्षा बलों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद अब नक्सली अपने कैंपों की सुरक्षा में जुट गये हैं. इसके लिए कैंप के आसपास लैंडमाइंस बिछाये जा रहे हैं. साथ ही अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए उनकी नजर स्थानीय ग्रामीण युवकों पर है. वे उनकी भरती कर ‘जन मिलतिया’ संगठन का विस्तार कर रहे हैं. फिलहाल संगठन का जोर बुरहा पहर में अपनी शक्ति बढ़ाने पर है. यह छत्तीसगढ़ व झारखंड को जोड़ने वाला प्रमुख जंकशन है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर बिहार में भी सुरक्षा चौकसी बढ़ायी जा रही है. गृह विभाग के निर्देश पर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने एसडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.
दरअसल, बीते साल सुरक्षा बलों ने आंध्र प्रदेश, ओडिसा व केरल में हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में दो दर्जन से अधिक नक्सलियों को मार गिराया था. इसमें कुछ प्रमुख नेता भी शामिल थे. खुफिया विभाग की मानें, तो इसके बाद नक्सलियों के शीर्ष नेताओं ने उन मुठभेड़ों का रिव्यू किया है. लैंडमाइंस बिछाने की जिम्मेदारी देव कुमार सिंह, अरविंद व उनकी टीम को दी गयी है. कहां लैंडमाइंस बिछाने की जरूरत है, यह विश्वनाथ व संतोष तय करते हैं. सुरक्षा बलों की गतिविधियों व उनके लिए राशन जानेवाले रास्तों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नक्सली बुरहा पहर के आसपास के गांवों के युवाओं को ‘जन मिलतिया’ संगठन से जोड़ रहे हैं.
इसका विस्तार ओडिसा व आंध प्रदेश की सीमाओं पर भी किया जा रहा है.