21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में छह की गयी जान

दुखद . मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशितों ने किया एनएच जाम कुढ़नी : एनएच-77 पर फकुली ओपी स्थित स्टेट बोर्डिंग के सामने मंगलवार को कार ने साइकिल सवार को कुचल डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान फकुली ओपी के बंगरा वंशीधर पंचायत के बंगरा हरदास गोआ निवासी रणधीर कुमार […]

दुखद . मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशितों ने किया एनएच जाम

कुढ़नी : एनएच-77 पर फकुली ओपी स्थित स्टेट बोर्डिंग के सामने मंगलवार को कार ने साइकिल सवार को कुचल डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान फकुली ओपी के बंगरा वंशीधर पंचायत के बंगरा हरदास गोआ निवासी रणधीर कुमार मांझी (35) के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे बीडीओ संजीव कुमार, फकुली ओपी प्रभारी राजेश कुमार, कुढ़नी थाना के एसआइ सुदामा जी पांडे,
तुर्की ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद समझा बुझाने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे. मामले को बिगड़ता देख बीडीओ ने किसुनपुर मधुवन पंचायत के मुखिया पति वसंत मांझी को फोन कर बुलाया. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय जिला पार्षद पति सुजीत रजक, मुखिया सुनील कुमार मंगलम, मृतक के पंचायत मुखिया पति सोनेलाल साह, पंसस मनोज पासवान,
भाजपा नेता रंजन कुमार मिश्र ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर साढ़े तीन बजे जाम समाप्त कराया. हालांकि, जाम की सूचना पर एसटीएफ के जवान भी पहुंच चुके थे. उधर बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार का चेक देते हुये मृतक की पत्नी उषा देवी को विधवा पेंशन योजना का लाभ शीघ्र दिये जाने का आश्वासन दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रणधीर साइकिल से वैशाली जिले के बेल्सर ओपी स्थित ससुराल जा रहे थे. वह स्टेट बोर्डिंग के सामने सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच हाजीपुर की ओर से आ रही कार ने कुचल डाला.
उधर,फकुली पंचायत के मुखिया सुनील कुमार मंगलम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्टेट बोर्डिंग के सामने सड़क हादसे में हो रही मौत को देखते हुये अंडर पास सड़क निर्माण की मांग की है. बीडीओ संजीव कुमार के माध्यम से डीएम को आवेदन सौंपा है.
पिकअप की ठाेकर से महिला की मौत : साहेबगंज. हलीमपुर पंचायत के नारायण चौक के समीप एसएच-74 पर सोमवार को पिकअप की ठोकर से गढ़ करनौल निवासी श्रीनारायण राय की पत्नी मालती देवी (40) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह बस से उतर कर घर जा रह थी. इस दौरान पिकअप ने ठोकर मार दी.
स्थानीय लोगों की मदद से उसे पीएचसी में भरती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मालती के भैसुर रामनारायण प्रसाद यादव ने नवानगर निवासी चालक रामबाबू राय के पुत्र विपिन राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उधर, पकड़ी बसारत पुल के पास खड़े ट्रक में ऑटो ने ठोकर मार दी. इसमें गढ़ करनौल निवासी रामधनी महतो का पुत्र विकास कुमार (15) व उसकी भाभी गुड़िया देवी (20) घायल हो गयी. दोनों काे पीएचसी में भरती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें