मोतीपुर : प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ सावन कुमार के औचक निरीक्षण में मंगलवार को चार स्कूल बंद मिले. वहीं दो विद्यालय में एक-एक शिक्षिका अनुपस्थित पायी गयी. इस पर उन्होंने शिक्षकों को अनुपस्थित करते हुए उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है साथ ही 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.
सुबह के 7:20 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगवारा पहुंचे, उस समय विद्यालय में कोई शिक्षक नहीं थे. बच्चे स्कूल के बाहर खेल रहे थे. इसके बाद 7:25 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेरियाही पहुंचे तो स्कूल बंद थी. 7:30 बजे प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार महतो पहुंचे थे. इसके बाद प्राथमिक विद्यालय हरदी का निरीक्षण किया. यहां शिक्षक श्रीकांत, सावित्री कुमारी, उषा कुमारी अनुपस्थित थी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सघनपुर में सुनील महतो, आशा देवी, रंजू कुमारी अनुपस्थित पाए गये. सावन कुमार ने बताया कि शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.