मुजफ्फरपुर : जिसका कभी क्षय न हो, उसे अक्षय कहते हैं. वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान परशुरामका जन्म होने के कारण इसे परशुराम तीज भी कहा जाता है. इस दिन गंगा-स्नान तथा भगवान श्रीकृष्ण को चंदन लगाने का विशेष महत्व है.
Advertisement
विवाह के लिए अखंड सौभाग्यकारी अक्षय तृतीया
मुजफ्फरपुर : जिसका कभी क्षय न हो, उसे अक्षय कहते हैं. वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान परशुरामका जन्म होने के कारण इसे परशुराम तीज भी कहा जाता है. इस दिन गंगा-स्नान तथा भगवान श्रीकृष्ण को चंदन लगाने का विशेष महत्व है. कहा जाता […]
कहा जाता है कि इस दिन जिनका परिणय-संस्कार होता है, उनका सौभाग्य अखंड रहता है. इस दिन महालक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए भी विशेष अनुष्ठान करने का विधान है. इस दिन मां लक्ष्मी यथाशीघ्र प्रसन्न होती हैं व अनुष्ठान करने वाला धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है. शास्त्रानुसार इस दिन को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है, अर्थात इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. जिसे कोई मुहूर्त नहीं मिल रहा है, उसे इस दिन शुभ कार्य कर लेना चाहिए. सोने का आभूषण खरीदने के लिए इस दिन को सबसे पवित्र माना जाता है.
भगवान विष्णु के पूजन से पूरी होती मनोकामना
अक्षय तृतीया के दिन पवित्र जल से स्नान कर श्रीविष्णु भगवान की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. होम-हवन, जप एवं दान करने के बाद पितृतर्पण करना चाहिए. ऐसी पौराणिक मान्यता है कि, इस दिन बिना पिंड दिये विधिपूर्वक ब्राह्मण भोजन के रूप में श्राद्धकर्म करना चाहिए. यदि यह संभव न हो, तो कम से कम तिल तर्पण अवश्य ही करना चाहिए. पूर्वजों को गति हेतु तिल तर्पण का विधान अत्यंत ही प्राचीन काल से चला आ रहा है.
डाकघर बेचेगा गोल्ड बांड
अक्षय तृतीया पर डाक विभाग ने गोल्ड बांड जारी किया है. कोई भी ग्राहक डाकघर से स्वर्ण बांड खरीद सकता है. इसकी दो हजार नौ सौ एक रुपये प्रति ग्राम कीमत रखी गयी है. एक व्यक्ति एक ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक सोना खरीद सकता है. इसके लिए डाकघर में एप्लीकेशन फार्म भर कर देना होगा. आवेदन पत्र के साथ राशि भी डाकघर में जमा करानी होगी. राशि जमा कराने के बाद डाकघर रसीद देगा.
रसीद मिलने के एक महीना के बाद गोल्ड बांड का सर्टिफिकेट मिलेगा.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के क्लियरेंस के बाद ग्राहक को बांड देंगे. यह सोना कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर से खरीदा जा सकता है. जीपीओ के सीनियर पोस्टमास्टर आरएन शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 482 बांड डाकघर से बेची गयी थी. इस साल भी ग्राहक डाकघर से सोना खरीदने के लिए पहुंचेंगे. डाकघर में इसके लिए सभी तैयारी कर ली गयी है. गोल्ड बेचने के लिए अलग से दो काउंटर बनाये गये हैं.
सर्राफा बाजार तैयार, आये हलके वजन के गहने
वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया के मौके पर शुक्रवार को मनाये जानेवाले अक्षय तृतीया की तैयारी हो चुकी है. खरीदारी के लिए शहर का सर्राफा बाजार तैयार है. प्रत्येक दुकानों में हलके वजन के गहनों के अलावा विभिन्न वेराइटी रखी गयी है. अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की खरीद की परंपरा के कारण बाजार को सजाया गया है. नेकलेस, टाॅप, अंगूठी, पायल, बिछिया, कंगन सहित विभिन्न वेराइटी के गहने रखे गये हैं. पहले से ऑर्डर के गहने बनाने में कारीगर दिन रात जुटे हैं.
माना जा रहा है कि पर्व व लगन को देखते हुए गहनों की अच्छी खरीदारी होगी. जिनके यहां इस लग्न में शादी है, वे भी अक्षय तृतीया के दिन ही गहनों की खरीदारी करेंगे. सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर कहते हैं कि पर्व को लेकर सर्राफा बाजार में तैयारी की गयी है. लोगों की पसंद के अनुसार गहने रखे गये हैं. परंपरागत गहनों के अलावा फैंसी गहनों की विभिन्न वेराइटी रखी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement